---विज्ञापन---

Bigg Boss ने पहले भी निकाले हैं कंटेस्टेंट, जानें किस-किस ने भुगता हिंसा का खामियाजा

Bigg Boss: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अक्सर चर्चा में रहता है, लेकिन अगर बात नियमों की आती है, तो इस घर में हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाती। हाल ही में भी शो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, इसलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके पहले में शो में कब-कब ऐसा हुआ?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 7, 2024 09:43
Share :
Salman Khan
Salman Khan

Bigg Boss: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अक्सर चर्चा में रहता है। कभी अपने टास्क तो कभी लव-स्टोरी, कभी झगड़े तो कभी इमोशंस से भरे इस शो का इस बार 18वां सीजन ऑन एयर हो रहा है। बिग बॉस की अगर बात हो रही है, तो इस घर में कुछ भी हो सकता है, लेकिन अगर बात नियमों की आती है, तो इस घर में हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाती। हाल ही में भी शो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, इसलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके पहले में शो में कब-कब ऐसा हुआ?

शो में क्या हुआ?

बिग बॉस 18 की बात करें तो हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन खान अपना आपा खो देती हैं और घर में बवाल काट देती हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा घर में चिल्ला रही हैं और घर की संपत्ति को लात मारती हैं। बिग बॉस के घर में इस तरह की कोई भी हरकत करना मना है। इतना ही नहीं बल्कि प्रोमो वीडियो में सारा को अविनाश मिश्रा पर कुछ चीज उठाकर फेंकते हुए भी देखा जा सकता है। अब कयास लगाए जा रहे हैं सारा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है क्योंकि बिग बॉस ने पहले भी ऐसा किया है।

---विज्ञापन---

बिग बॉस में कब-कब हुई मारपीट या हाथापाई?

  • बिग बॉस 17 में भी ऐसा कुछ हुआ था। जी हां, टीवी एक्टर अभिषेक कुमार जो शो के 17वें सीजन के फर्स्ट रनर-अप रहे थे, उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ दिया था। यही वजह रही थी कि अभिषेक को घर से बाहर भेज दिया गया था, लेकिन बाद में अभिषेक की घर में रिएंट्री हो गई थी।
  • इसके अलावा शो के 11वें सीजन में भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। जी हां, शो में प्रियांक शर्मा को भी हिंसा की वजह से बाहर निकाल दिया गया था। दरअसल, प्रियांक शर्मा शो में विकास गुप्ता और आकाश ददलानी की लड़ाई के बीच आ गए थे और उन्होंने आकाश को धक्का मार दिया था, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा था।
  • बिग बॉस के 10वें सीजन में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। जी हां, शो में स्वामी ओम को भी हिंसा की वजह से बाहर जाना पड़ा था। उन्होंने शो में एक टास्क के दौरान अपनी पेशाब को वीजे बानी और रोहन मेहरा पर फेंक दिया था और इसलिए उन्हें बाहर जाना पड़ा था।
  • इसके अलावा शो के 10वें सीजन में प्रियंका जग्गा को भी बेघर होना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने तो सीधे सलमान खान से ही पंगा ले लिया था। जी हां, शो में प्रियंका अक्सर टास्क के दौरान दूसरे लोगों को गाली देती थी और उनके इस बिहेवियर की वजह से सलमान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था।

यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report के ट्रेलर पर लोगों की क्या राय? Vikrant Massey की फिल्म पास या फेल?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 07, 2024 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें