Bigg Boss Contestant Who Fought With Salman Khan: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का इन दिनों हाइप चल रहा है, जिसका फिनाले करीब है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच आज हम उन कंटेस्टेंट के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें सलमान खान से पंगा लेना भारी पड़ा। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई नाम हैं। आज हम बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट के ही शुरुआत करने वाले हैं जिन्हें सलमान से बहस करना भारी पड़ा। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं नाम…
1. कशिश कपूर
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। उन्होंने शो में आते ही अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया था। वहीं अपने बदतमीज रवैये से सलमान खान का दिमाग भी गरम कर दिया था। इसी की सजा थी कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। इसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karanveer के 5 पलटवार, सलमान भी हैरान, मुंह ताकते रह गए घरवाले
2. रुबीना दिलैक
अगला नाम है रुबीना दिलैक का जो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। शो के दौरान सलमान और रुबीना के बीच बहस हो गई थी। सलमान ने इसके लिए उन्हें खूब सुनाया भी था, हालांकि रुबीना ने इसकी शिकायत बिग बॉस से की थी। लेकिन भाईजान तो भाईजान हैं, उन्होंने एक्ट्रेस से कह दिया- ‘सामान पैक करो और निकल जाओ बाहर।’ इस बहस का भुगतान उन्हें बाद में भी करना पड़ा और इंडस्ट्री में उन्हें लंबे समय तक काम नहीं मिला, हालांकि अब वो काम पर वापस लौट आई हैं।
3. गौहर खान
बिग बॉस 14 में ही गौहर खान भी आई थीं, जो अपने एटीट्यूड की वजह से चर्चा में आ गई थीं। गौहर ने कुशाल टंडन को सपोर्ट करते हुए सलमान खान से ऊंची आवाज में बात की जिसका नतीजा उन्हें शो से बाहर निकलने के बाद भुगतना पड़ा। एक्ट्रेस लंबे समय तक काम के लिए तरस गईं, हालांकि अब वो वेब सीरीज आदि में काम कर रही हैं।
4. करिश्मा तन्ना
अब बात कर लेते हैं बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना की। शो में करिश्मा की लड़ाई गौतम गुलाटी के साथ हुई जिसमें उन्होंने सारी हदें पार कर दी थी। इस विवाद के लिए सलमान खान ने वीकेंड का वार में करिश्मा को जमकर लताड़ भी लगाई थी। एक्ट्रेस को शो से बाहर आने के बाद सलमान से पंगा लेने का नतीजा भुगतना पड़ा और वो काम के लिए परेशान हो गईं।
5. हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी
सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस को काफी लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 6 में भी बतौर होस्ट वही थे, जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी भी बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। उनका भी सलमान से शो में पंगा हो गया जिसके बाद इंडस्ट्री में वो काम के लिए परेशान हो गईं। ऐसे और भी कई कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने सलमान खान से पंगा लिया।
यह भी पढ़ें: श्रुतिका-चाहत के बाद अब ये 2 कंटेस्टेंट हो सकते हैं बेघर? फिनाले में ये होंगे टॉप 5 घरवाले