---विज्ञापन---

Bigg Boss से पहले Roadies में छा चुके हैं 7 सेलिब्रिटी, 2 ने ताे दोनों शोज जीते

Bigg Boss And Roadies Celebrities: बिग बॉस 18 जहां खत्म हो रहा है, रोडीज अपने 20वें सीजन के साथ लौट रहा है। बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं, जो पहले बिग बॉस में नजर आए थे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 10, 2025 15:06
Share :
Bigg Boss 7 Celebrities Who Appeared Before in Roadies 2 Win Both Shows
Bigg Boss And Roadies Celebrities. File Photo

Bigg Boss And Roadies Celebrities: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद नजदीक आ चुका है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि विनर की ट्रॉफी किसके पास जाएगी। दूसरी तरफ MTV का फेमस रियलिटी शो Roadies अपने 20वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। यह शो 11 जनवरी से जियो सिनेमा पर भी दस्तक देगा। जाहिर है कि रोडीज पिछले कई साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वहीं बिग बॉस भी लोगों को काफी पसंद आता है। दोनों शोज की एक बात कॉमन है कि ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो बिग बॉस में हिस्सा लेने से पहले रोडीज में छा चुके हैं। आज हम आपको ऐसे ही 7 चेहरों से रूबरू कराएंगे। इनमें से 2 तो दोनों शो जीत चुका है।

विशाल करवाल

टीवी शो ‘भाग्यविधाता’ और ‘परमावतार श्रीकृष्ण’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके एक्टर विशाल करवाल बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि बिग बॉस से पहले विशाल रोडीज सीजन 4 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। यही नहीं वह MTV के शो स्प्लिट्सविला सीजन 1 के विनर भी हैं।

---विज्ञापन---

शालीन भनोट

टीवी एक्टर शालीन भनोट को भला कौन नहीं जानता है? इन दिनों बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह के साथ उनका काफी नाम जोड़ा जा रहा है। शालीन खुद बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले वह रोडीज सीजन 2 में नजर आए थे।

प्रिंस नरूला

पिछले काफी वक्त से रोडीज को जज करते आ रहे एक्टर प्रिंस नरूला खुद भी रोडीज का हिस्सा रह चुके हैं। वह रोडीज 12 के विनर थे। इसके बाद प्रिंस ने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया और वह इसके विनर भी बने।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal में विनर बनने की 5 खूबियां, क्यों Bigg Boss 18 से निकालने में जुटे घरवाले?

दिग्विजय राठी

बिग बॉस 18 में नजर आए दिग्विजय राठी इससे पहले रोडीज 19 का हिस्सा रह चुके हैं। स्प्लिट्सविला एक्स5 में अपने गेम प्लान और कशिश कपूर के साथ झगड़े को लेकर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी।

गुरबानी जज

गुरबानी जज जिन्हें उनके फैंस वीजे बानी के नाम से जानते हैं, वह रोडीज 4 की रनर अप रह चुकी हैं। इस शो के बाद उन्हें बिग बॉस 10 में देखा गया था। हालांकि विनर बनने से वह चूक गईं थीं।

गौतम गुलाटी

एक्टर गौतम गुलाटी का कनेक्शन भी रोडीज और बिग बॉस से रहा है। गौतम बिग बॉस 8 के विनर हैं और रोडीज 19 में वह गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे।

आशुतोष कौशिक

बिग बॉस सीजन 2 के विनर रह चुके आशुतोष कौशिक तो आपको याद ही होंगे। आशुतोष इससे पहले रोडीज सीजन 5 भी जीत चुके हैं। वह दोनों शोज के विनर रह चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 10, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें