---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘GK क्या करेगा?’, Bigg Boss 19 विनर बनने के बाद गौरव खन्ना ने दिया जवाब, कहा- ‘जो जलते थे उसे…’

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का विनर गौरव खन्ना को चुना गया. उन्हें ट्रॉफी और 50 लाख कैश प्राइज मनी मिली है. ऐसे में अब उनका फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 8, 2025 11:31
Bigg Boss, Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna, Bigg Boss 19 Kaun Jita hai
Bigg Boss 19 विनर बनने के बाद गौरव खन्ना ने दिया जवाब

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले की रात बेहद ही खास रही. इस शो में कंटेस्टेंट्स की जर्नी के साथ ही खट्टे-मीठे पलों को दिखाया गया. 15 हफ्तों के इस सफर में घरवालों के बीच इमोशनल से लेकर तूतूमैंमैं वाले पल भी रहे, जोड़ियां बनीं और बिगड़ी भीं. ऐसे में 18 कंटेस्टेंट्स को हराकर गौरव खन्ना शो के विनर बन चुके हैं. उन्हें ट्ऱॉफी के साथ ही 50 लाख प्राइज मनी मिली. अब इस शो को जीतने के बाद एक्टर का फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है.

शो में अक्सर फरहाना भट्ट उन्हें लेकर कहती रहती थीं कि जीके क्या करेगा? इसके साथ ही तान्या मित्तल भी उनकी जीत से नाखुश लगीं. ऐसे में अब गौरव खन्ना ने इन सबकी बोलती बंद की है. उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और तंज सकते हुए कहा कि जो जलते थे उसे जलाते थे. उन्हें बिग बॉस 19 के घर की याद आएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की आंधी, 3 दिनों में 100 करोड़ के पार हुई फिल्म

बिग बॉस एक माइंड गेम है- गौरव खन्ना

दरअसल, गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीतने के बाद मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस खत्म हो गया. मुझे बड़ा मजा आ रहा था यार. इतना बड़ा घर मुंबई में कहां है यार? घर में ही वॉक करता था, मजे करता था और जिम करता था और जो जलते थे उन्हें और जलाता था. बहुत अच्छा सफर रहा. जब मैं आया था तो बहुत लोगों ने सवाल किए थे. ताने मारे कि ये क्यों? ये ऐसा ये वैसा. लेकिन वो लोग ये भूल गए थे कि बिग बॉस एक माइंड गेम है. ये एक मैरिथन है. इसमें मैटर करता है कि लास्ट लाइन कौन क्रॉस करता है. मेरी नजर सिर्फ मंजिल पर थी. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि वो 15-16 लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि मैं बाहर बैठे 150 करोड़ लोगों के बारे में सोच रहा था कि वो मेरे बारे में जो सोचें वो अच्छा होना चाहिए.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने गौरव खन्ना, 50 लाख मिली प्राइज मनी, जानिए कौन बना रनरअप

गौरव खन्ना ने बताई अपनी स्ट्रैटजी

गौरव ने आगे कहा, ‘मैं बचपन से ही ऐसा रहा हूं. मैं कभी भी लड़ाई-झगड़े, गाली-गलौच में शामिल नहीं हुआ. मैंने सिर्फ अपना काम किया है. मुझे लगता है कि इस शो में विनर बनने के लिए ये बहुत ही जरूरी चीज है. मुझसे कोई लड़ा भी तो मैंने हमेशा सोचा जवाब दूंगा लेकिन अपने समय पर, अपने ढंग में. सुनना है सुनो वरना आगे बढ़ो.’

गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग शेयर की पोस्ट

‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें पत्नी आकांक्षा के साथ पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘तीन महीने की जर्नी पूरी हुई. क्या समापन हुआ? ट्रॉफी घर पर है. वो कहते थे कि जीके क्या करेगा?’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को यादकर नहीं थमे सलमान खान के आंसू, नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए भाईजान

इस सवाल के जवाब में गौरव खन्ना ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘जैसा कि हम कहते रहे हैं कि जीके सबके लिए ट्रॉफी घर लेकर आएगा और उन्होंने किया. यह सफर बेहद खूबसूरत तरीके से बेहद रोमांचक रहा है. हमने गौरव के साथ हर दिन, हर उतार-चढ़ाव, हर ताकत और गरिमा के पल को जिया है और आज, यह जीत बेहद निजी लग रही है. यह हम सबकी जीत है.’

First published on: Dec 08, 2025 11:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.