हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के प्रोमो के बाद बदला गया Siddharth shukla का एंट्री सॉन्ग? मेकर्स ने शो से पहले चली चाल
एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के प्रोमो के बाद बदला गया Siddharth shukla का एंट्री सॉन्ग? मेकर्स ने शो से पहले चली चाल
Bigg Boss 19, Siddharth Shukla Iconic Song Changed: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' अपने प्रीमियर से अब बस कुछ ही घंटे दूर है। शो के शुरू होने से पहले इसके चार कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो सामने आ गए हैं।
Bigg Boss 19, Siddharth Shukla Iconic Song Changed: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। शो के शुरू होने से पहले चार कंटेस्टेंट्स के प्रोमो रिवील कर दिए गए हैं। इस बीच मेकर्स ने शो के शुरू होने से पहले ही बड़ा दाव खेल दिया है। अब आप सोच रह होंगे कि आखिर मेकर्स ने ऐसा क्या किया है? तो आइए जानते हैं…
मेकर्स ने क्या बदलाव किया?
दरअसल, biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 से गौरव खन्ना के प्रोमो के बाद मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला का आइकॉनिक गाना "ना जाने खा से आया है" बदल दिया है। जियो हॉटस्टार पर अगर आप सिद्धार्थ के एंट्री सॉन्ग को देखेंगे तो गाना किसी और गाने से बदल दिया गया है। अब सवाल ये है कि गौरव का प्रोमो रिलीज करने से ठीक पहले सिद्धार्थ का गाना क्यों बदला गया?
https://www.instagram.com/p/DNs5G-UZmW6/
गौरव खन्ना का प्रोमो वीडियो
इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स के बीच भी हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि आज गौरव खन्ना के प्रोमो वीडियो को रिलीज किया गया है। हालांकि, इस वीडियो में गौरव का फेस ब्लर किया गया है, लेकिन लोगों ने कयास लगाए हैं कि वो गौरव ही हैं। इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि गौरव शो में क्या कमाल करते हैं।
https://www.instagram.com/p/DNrxmcu1Nsz/?hl=en
24 अगस्त को होगा प्रीमियर
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को शुरू होगा। इसे 9 बजे से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा और 10:30 बजे से शो कलर्स पर आएगा। शो के प्रीमियर में जबरदस्त धमाल होने वाला है। हर कोई शो को लेकर बेहद एक्साइटेड है। अब देखने वाली बात होगी कि शो में बाकी के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन आते हैं?
Bigg Boss 19, Siddharth Shukla Iconic Song Changed: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। शो के शुरू होने से पहले चार कंटेस्टेंट्स के प्रोमो रिवील कर दिए गए हैं। इस बीच मेकर्स ने शो के शुरू होने से पहले ही बड़ा दाव खेल दिया है। अब आप सोच रह होंगे कि आखिर मेकर्स ने ऐसा क्या किया है? तो आइए जानते हैं…
मेकर्स ने क्या बदलाव किया?
दरअसल, biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 से गौरव खन्ना के प्रोमो के बाद मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला का आइकॉनिक गाना “ना जाने खा से आया है” बदल दिया है। जियो हॉटस्टार पर अगर आप सिद्धार्थ के एंट्री सॉन्ग को देखेंगे तो गाना किसी और गाने से बदल दिया गया है। अब सवाल ये है कि गौरव का प्रोमो रिलीज करने से ठीक पहले सिद्धार्थ का गाना क्यों बदला गया?
इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स के बीच भी हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि आज गौरव खन्ना के प्रोमो वीडियो को रिलीज किया गया है। हालांकि, इस वीडियो में गौरव का फेस ब्लर किया गया है, लेकिन लोगों ने कयास लगाए हैं कि वो गौरव ही हैं। इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि गौरव शो में क्या कमाल करते हैं।
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को शुरू होगा। इसे 9 बजे से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा और 10:30 बजे से शो कलर्स पर आएगा। शो के प्रीमियर में जबरदस्त धमाल होने वाला है। हर कोई शो को लेकर बेहद एक्साइटेड है। अब देखने वाली बात होगी कि शो में बाकी के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन आते हैं?