Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स ‘थामा’ की कास्ट के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने घरवालों को एंटरटेन करते हुए उन्होंने दिवाली का तोहफा भी दिया. इस दौरान शहबाज बदेशा के लिए शहनाज गिल ने वीडियो मैसेज भेजा, जिसे सुनकर शहबाज फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट की मम्मी का वीडियो मैसेज भी सुनाया गया, जिसे सुनकर फरहाना भी अपने आंसू रो नहीं सकी.
क्या बोलीं शहनाज?
‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें ‘थामा’ की कास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शहबाज और फरहाना को स्पेशल दिवाली गिफ्ट दिया. शहबाज को बहन शहनाज गिल के मैसेज की वीडियो दिखाई गई. वीडियो मैसेज में शहनाज गिल ने कहा, ‘मुझे तुझ पर गर्व है. तू मेरी जान है. पापा-मम्मी और तेरे दोस्त सब तुझे बहुत मिस कर रहे हैं. लेकिन तू घर मत आना, हम तुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं.’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में दिवाली सेलिब्रेशन, ‘थामा’ की कास्ट संग घरवालों ने किया एंटरटेन
फरहाना के छलके आंसू
वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट के लिए भी दिवाली खास रही. फरहाना की मम्मी का वीडियो मैसेज सुनाया गया. फरहाना की मम्मी ने कहा, ‘ऐसे ही खेल जैसे तो खेल रही है. तू बहुत अच्छे से खेल रही है. तू मेरी शेरनी है.’ फरहाना भट्ट अपनी मम्मी का वीडियो मैसेज देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं. फरहाना के साथ-साथ नेहल भी अपने आंसू रोक नहीं पाई और वो भी इमोशनल हो गईं.
यह भी पढ़ें: ‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी…’, ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान ने निकाली अमाल की हेकड़ी; दे दी लास्ट वॉर्निंग
नहीं होगा कोई एविक्ट
‘बिग बॉस 19’ में इस बार दिवाली के मौके पर कोई भी एलिमिनेशन नहीं हो रहा है. 4 नॉमिनेटेड सदस्य मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, मालती चाहर और नीलम गिरी में से कोई भी बेघर नहीं होगा. वहीं ‘थामा’ की कास्ट के साथ-साथ बिग बॉस के घर में सिंगर शान भी घरवालों को एंटरटेन करते नजर आए. इसके साथ-साथ घरवालों ने भी दिवाली पार्टी में जमकर डांस किया. ‘थामा’ की टीम ने भी घरवालों के साथ खूब मस्ती की और ऑडियंस को खूब एंटरटेन भी किया.










