Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज ने टास्क जीतकर घर की कमान अपने हाथों में ले ली है. अमाल मलिक को हराकर अभिषेक नए लीडर बन गए हैं. वहीं मेकर्स ने वीकेंड के वार का नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों को एक टास्क दिया गया जिसमें अवेज दरबार और अमाल मलिक आपस में भिड़ते नजर आए. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों के बीच आखिर क्यों लड़ाई हुई है?
वीकेंड का वार में छिड़ी जंग
वीकेंड का वार में सलमान खान एक बार फिर से घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने जो लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है उसमें सलमान खान एक बार फिर स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं घरवालों के बीच एक टास्क रखा गया जिसमें कंटेस्टेंट्स को उन सदस्यों के नाम बताने थे जो ‘बिग बॉस 19’ के थंबनेल में रहना डिसर्व नहीं करते. इसमें अधिकतर कंटेस्टेंट्स ने गौरव खन्ना का नाम लिया. वहीं अमाल मलिक ने गौरव के साथ-साथ अवेज और प्रणित का भी नाम लिया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: Abhishek-Awez की भिड़ंत, अमाल की कप्तानी पर उठे सवाल
अमाल और अवेज की लड़ाई
अमाल ने जैसे ही गौरव और प्रणित के साथ अवेज का नाम लिया अवेज भड़क गए. अवेज ने भड़कते हुए कहा कि भाई मैं सुनकर नहीं लूंगा. इस पर अमाल ने अवेज को कहा कि तुमने ही कहा था कि बाहर तो मैं भी तुम्हारे जैसा हूं बस यहां अलग हूं, तो ये रियलिटी शो है फेक शो नहीं है. अमाल ने चिल्लाते हुए अवेज को कहा कि अपने खानदान का भी देख लेना. इस पर अमाल ने कहा कि तू अपना दरबार संभाल हम अपना मालिक बनते हैं.’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर कौन? इस हफ्ते कट सकता है Salman Khan के शो से पत्ता
कौन-कौन नॉमिनेट?
बता दें इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 लोग नॉमिनेट हुए हैं. इनमें अभिषेक बजाज, अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे हैं. वहीं पिछले वीकेंड का वार में जहां सलमान खान की जगह फराह खान ने शो को होस्ट किया था, वहीं इस बार सलमान खान वापस शो में लौटकर आ गए हैं. वीकेंड का वार में वो घरवालों की जमकर क्लास भी लगाते नजर आने वाले हैं.