---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी…’, ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान ने निकाली अमाल की हेकड़ी; दे दी लास्ट वॉर्निंग

Bigg Boss 19 में सलमान खान ने अमाल मलिक की हेकड़ी निकालते हुए उनकी खूब क्लास लगाई. सलमान खान ने अमाल के एग्रेसिव बिहेवियर के लिए उन्हें आखिरी चेतावनी भी दे दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 18, 2025 11:18
Bigg Boss 19 Salman Khan last warning to amaal mallik
'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने निकाली अमाल की हेकड़ी

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन कलेश देखने को मिल रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान इस बार घरवालों की बदतमीजी के लिए उनकी क्लास लगाते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें सलमान खान अमाल मलिक को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. फरहाना के साथ बदतमीजी करने पर और उनकी फैमिली पर कमेंट करने के लिए सलमान खान ने अमाल मलिक को खूब सुनाया. साथ ही सलमान खान ने अमाल को लास्ट वॉर्निंग तक दे दी. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

फरहाना और अमाल का मुद्दा

बिग बॉस के घर में बीते दिनों काफी घमासान देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के दौरान फैमिली की चिट्ठी पढ़कर जहां कुछ घरवाले इमोशनल हो गए, वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट ने कैप्टन बनने के लिए नीलम गिरी के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया. फरहाना के इस कदम के बाद अमाल मलिक इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने खाना खा रही फरहाना के हाथ से प्लेट छीनकर फेंक दी. इसके साथ ही फरहाना और उनकी मां के लिए खूब अपशब्द कहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरे माथे पर मत लिख…’, Bigg Boss 19 में अमाल को पड़ी पिता डब्बू मलिक की फटकार, फूट-फूटकर रोए सिंगर

क्या बोले सलमान खान?

अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाया है. सलमान खान ने अमाल मलिक की सारी हेकड़ी निकाल दी. सलमान खान ने कहा, ‘अमाल रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है. आपको क्या हक बनता है कि आप किसी की रोटी छीन लो. आपने फरहाना की मां को लेकर अपशब्द कहें हैं, क्या आपको लगता है कि ये सही है.’ इस पर अमाल ने कहा कि मुझे गुस्सा आ गया था. अमाल की इस बात पर स्टेज पर सलमान खान के साथ खड़े उनके पापा डब्बू मलिक भी रोने लगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते किसका चला सिक्का, टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कौन-कौन शामिल?

अमाल को मिली लास्ट वॉर्निंग

वहीं डब्बू मलिक ने भी अमाल को गलत बताते हुए उनको सही राह दिखाई. इसके बाद सलमान खान ने कहा कि अमाल में आपको लास्ट वॉर्निंग दे रहा हूं. अमाल मलिक का एग्रेसिव बिहेवियर ऑडियंस को भी पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी अमाल को काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं फरहाना भट्ट की काफी तारीफ हो रही है, क्योंकि अमाल ने फरहाना की फैमिली के बारे में बोला और फरहाना ने पलटकर कोई जवाब नहीं दिया. 

First published on: Oct 18, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.