Bigg Boss 19: सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. इस हफ्ते घर में कोई भी एविक्शन नहीं हुआ. वहीं 12वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंक की लिस्ट भी सामने आ गई है. इस लिस्ट को देखने के बाद अमाल मलिक के फैंस को झटका लगने वाला है क्योंकि लिस्ट से अमाल मलिक का नाम गायब है. चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
कौन-कौन लिस्ट में शामिल?
‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक इस लिस्ट में घर के उन 5 कंटेस्टेंट्स का नाम है जिन पर ऑडियंस ने खूब प्यार बरसाया है. इस लिस्ट में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है. गौरव जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वहीं अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और शहबाज बदेशा का नाम इस लिस्ट से गायब है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में एंट्री से लेकर आज तक, किस कंटेस्टेंट के कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स?
लिस्ट से बाहर इन कंटेस्टेंट्स का नाम
लिस्ट की रैंकिंग की बात करें तो गौरव खन्ना पहले नंबर पर छाए हुए हैं. इसके साथ ही फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर, प्रणित मोरे तीसरे नंबर पर, अशनूर कौर चौथे नंबर पर और तान्या मित्तल पांचवें नंबर पर हैं. गौरव खन्ना का गेम हर दिन स्ट्रॉन्ग होता दिखाई दे रहा है. शुरुआती दिनों में जहां गौरव बैक फुट पर खेल रहे थे, वहीं अब गौरव फ्रंट फुट पर खेलते नजर आ रहे हैं. गौरव घर के अंदर तो छाए हुए ही हैं इसके साथ ही वो घर के बाहर भी छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने मालती चाहर की सेक्सुएलिटी पर उठाए सवाल, बताया- ‘लेस्बियन’
फैमिली वीक
वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. इसमें फैमिली वीक दिखाया जाएगा. कंटेस्टेंट्स के परिवार के लोग शो में नजर आएंगे. लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका सदानंद के बेटे अयान को दिखाया गया. अयान ने कुनिका के साथ-साथ सभी घरवालों की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही घर का माहौल भी टेंशन से परे हटकर थोड़ा एंटरटेनिंग दिखाई दिया. अपकमिंग दिनों में एक-एक कर सबके घरवाले शो में नजर आने वाले हैं.










