Bigg Boss 19 Nomination: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स के बीच खूब ड्रामा देखने को मिला। वहीं पहले हफ्ते में नॉमिनेटेड सदस्यों में से कोई बेघर नहीं हुआ। सलमान खान ने वीकेंड का वार में घरवालों को वेकअप कॉल भी दिया। इससे घरवालों को पता चला कि कौन एक्टिव दिख रहा है और किसे एक्टिव होने की जरूरत है। वहीं इसी बीच अब दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन भी सामने आ गए हैं। इस हफ्ते बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Kunicka के खिलाफ घरवालों ने किया वोट, फिर किसको मिली इम्यूनिटी ?
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बिग बॉस के फैन पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक इस बार एलिमिनेट होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी शामिल है। इन कंटेस्टेंट्स में से किसी एक सदस्य का सफर इस वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा। वहीं अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन में अलग तरीके से कंटेस्टेंट्स दूसरे कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करते नजर आएंगे।
क्या है नॉमिनेशन टास्क?
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन का पैर्टन बदल दिया गया है। इस बार असैंबली रूम में नॉमिनेशन नहीं होगा, बल्कि कंटेस्टेंट्स को रूम ऑफ फेथ नाम का एक टास्क दिया जाएगा। इस टास्क में ग्रीन और रेड ट्राइएंगल बनाए जाएंगे और ग्रीन ट्राइएंगल में खड़े सदस्यों को रेड ट्राइएंगल के किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करना होगा। जिस भी कंटेस्टेंट का नाम ग्रीन ट्राइएंगल में खड़े सदस्य आपसी सहमति से लेंगे वो सदस्य नॉमिनेट हो जाएगा। घर में होने वाले नए नॉमिनेशन टास्क के लिए ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है।
किस पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
वहीं नॉमिनेटेड 5 सदस्यों में से एक कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन का खतरा भी मंडरा रहा है। नॉमिनेटेड सदस्यों में से जिसका गेम अभी तक ऑडियंस को दिखाई नहीं दिया है वो अवेज दरबार ही हैं। इसका मतलब है कि अवेज ही 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर लग रहे हैं। वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने अवेज को वेकअप कॉल देते हुए कहा था कि उन्हें अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने की जरूरत है। लेकिन अवेज के बाहर अच्छी-खासी फॉलोइंग है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अवेज का पत्ता घर से कटता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस ने Kunicka से छीनी कप्तानी, जाने क्या था कारण?