---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में गिरी फरहाना भट्ट की सरकार, किस कंटेस्टेंट के हाथ आई घर की सत्ता?

Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट की सरकार गिर गई है और घरवालों को नया कप्तान मिल गया है. अब घर में किसी दूसरे कंटेस्टेंट के हाथों में घर की कमान होगी. चलिए जानते हैं घर का नया कैप्टन कौन बना?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 9, 2025 08:54
Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 new captain nehal chudasama
'बिग बॉस 19' को मिला नया कप्तान

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों के बीच घमासान देखने को मिला. वहीं अब घर में फरहाना भट्ट की सरकार खत्म हो गई है और बिग बॉस के घर की कमान किसी दूसरे कंटेस्टेंट के हाथों में आ गई है. बिग बॉस के घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आ चुका है. मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी टास्क के लिए आपस में भिड़ते दिखाई दिए. इस बीच फरहाना और मालती की लड़ाई में देखने को मिली. लेकिन अब बड़ी खबर तो घर से ये ही आ रही है कि 2 बार कैप्टन बनकर घर की कमान संभालने वाली फरहाना की सरकार गिर गई है. चलिए जानते हैं घर का नया कप्तान कौन बना है.

कौन बना कैप्टन?

बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक घर की नई कैप्टन नेहल चुडासमा बनी हैं. लोकतंत्र के जरिए सबसे ज्यादा वोट्स पाकर जीतने वाली नेहल अब घर की कमान संभालती नजर आएंगी. फरहाना को अक्सर घर के मुद्दों को बेबाकी से उठाते हुए देखा जाता है, अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि वो घर को अपनी कैप्टेंसी में कैसे संभालती हैं. नेहल के कैप्टन बनने से जहां कुछ घरवाले नाखुश नजर आएंगे तो वहीं दूसरी ओर नेहल की बेस्ट फ्रेंड फरहाना तो काफी खुश नजर आने वाली हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमने डिजाइनर कपड़े दिए फिर भी…’, Bigg Boss 19 में शहबाज ने एल्विश यादव पर निकाली भड़ास

इन 2 दावेदारों को हराया

कैप्टेंसी टास्क में अच्छा परफॉर्म करने के बाद कैप्टन बनने की रेस में नेहल के साथ अशनूर कौर और शहबाज बदेशा भी थे. इन दोनों को हराकर नेहल चुडासमा ने कैप्टेंसी अपने नाम कर ली है. बता दें नेहल से पहले घर में कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट कैप्टन बन चुके हैं. फरहाना तो बिग बॉस 19 की पहली सदस्य हैं जो 2 बार कैप्टन बनी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के नए कैप्टन के 3 दावेदार कौन, कैप्टेंसी टास्क में किसे-किसे नहीं मिला मौका?

कौन-कौन नॉमिनेट?

हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में भी घरवालों के बीच जंग देखने को मिली. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर और फरहाना भट्ट के हाथों में नॉमिनेशन की कमान सौंपी गई और उन्होंने घरवालों को अपने मन से चुनकर नॉमिनेट कर दिया. घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते बसीर अली, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेट हुए हैं. पिछले वीकेंड का वार में जहां कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, अब अपकमिंग वीकेंड पर 6 सदस्यों में से किसी एक का बेघर होना तय है.

First published on: Oct 09, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.