---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 से निकलने के बाद नगमा ने किया शादी का ऐलान, अवेज की चीटिंग अफवाहों पर भी तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 19 से बाहर हुईं नगमा मिराजकर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो शादी का ऐलान करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अवेज की चीटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 17, 2025 10:51
bigg boss 19 nagma mirajkar awez darbar
'बिग बॉस 19' फेम नगमा मिराजकर ने अवेज संग शादी का किया ऐलान

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का पत्ता कट चुका है. वहीं घर से बाहर आकर नगमा का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो अवेज दरबार संग अपनी शादी का ऐलान करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही बिग बॉस के घर से शुरू हुए अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी नगमा ने अब चुप्पी तोड़ी है. चलिए आपको भी बताते हैं नगमा ने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा?

क्या बोलीं नगमा?

नगमा मिराजकर का फिल्मीज्ञान से बातचीत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो नगमा ने कहा कि अवेज और मैं शादी का प्लान कर रहे हैं. दिसंबर के बाद हम दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसके साथ ही नगमा ने कहा कि बिग बॉस में जाने से पहले ही हम दोनों ने डेटिंग शुरू की थी. हालांकि एक-दूसरे को हम 9 साल से जानते थे. बता दें नगमा जब घर से बेघर हुई थीं तो उन्होंने अवेज से कहा था कि मैं बाहर जाकर शादी की तैयारी करती हूं. तभी से दोनों की शादी की खबरें सामने आ गई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का सबसे शातिर कंटेस्टेंट कौन? सबकी गुड बुक्स में जगह बनाकर रचा षड्यंत्र

---विज्ञापन---

चीटिंग अफवाहों पर भी दिया बयान

वहीं बिग बॉस 19 के घर में कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली और अवेज दरबार के बीच घमासान देखने को मिला था. इस बीच बसीर ने अवेज पर नगमा को चीट करने के आरोप लगाए थे. वहीं नगमा ने अब बाहर आकर इस पर भी चुप्पी तोड़ी है. नगमा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है. हम शादी करने जा रहे हैं और ये हमने बिग बॉस में जाने से पहले ही डिसाइड कर लिया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट, शहबाज नहीं… इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एविक्शन का खतरा

इस बार कौन-कौन नॉमिनेट?

बता दें लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को घर से बेघर किया गया है. सलमान खान की जगह इस बार फराह खान शो को होस्ट करती दिखाई दी थीं. वहीं फराह ने कंटेस्टेंट्स की भी जमकर क्लास लगाई थी. इस बार घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा नॉमिनेट हुए हैं. 

First published on: Sep 17, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.