---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन! लाखों फॉलोअर्स के बाद भी घर से विदा लेगा ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज के शॉकिंग एविक्शन के बाद मिड वीक एविक्शन भी देखने को मिलने वाला है. शो से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कटता नजर आएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 13:44
Bigg Boss 19 mid week shocking eviction
'बिग बॉस 19' में हुआ मिड वीक एविक्शन!

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के शॉकिंग एविक्शन के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में मिड वीक एविक्शन देखने को मिलने वाला है. जल्द ही एक और कंटेस्टेंट का पत्ता घर से साफ होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर मिड वीक एविक्शन की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. घर में बचे कंटेस्टेंट्स में से जिस कंटेस्टेंट का नाम एविक्शन में सामने आ रहा है वो काफी शॉकिंग है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर किस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है?

कौन होगा एविक्ट?

बिग बॉस के फैन पेज बीबी तक के मुताबिक मृदुल तिवारी इस हफ्ते के बीच में ही एविक्ट होने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है. वहीं खास बात ये है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को भी इस ट्विस्ट के बारे में कुछ नहीं पता है. मिड वीक एविक्शन की खबर उन्हें उसी दिन पता लगेगी जब मृदुल तिवारी के एविक्शन की घोषणा की जाएगी. बिग बॉस की ऑडियंस के साथ-साथ घरवालों के लिए भी ये सरप्राइज होने वाला है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Highlights: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन, नीलम गिरी ने किया प्यार का इजहार? फरहाना भट्ट पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

लाखों फॉलोअर्स भी नहीं आए काम

मृदुल तिवारी का गेम शुरुआती दिनों में काफी वीक लग रहा था, लेकिन कुछ हफ्तों से उनके गेम में भी सुधार देखने को मिल रहा था. वहीं मृदुल और गौरव खन्ना की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है. इससे साफ है कि मृदुल तिवारी के एविक्शन का झटका गौरव खन्ना को ही लगने वाला है. मृदुल के जाने के बाद गौरव खन्ना एक बार फिर अकेले पड़ने वाले हैं. मृदुल तिवारी के इंस्टाग्राम पर 65 लाख फॉलोअर्स हैं. लाखों फॉलोअर्स होने के बावजूद मृदुल तिवारी एविक्ट होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन के बाद पलटा गेम, अब इन 3 कंटेस्टेंट्स में दिखी विनर क्वालिटी!

कब होगा फिनाले?

बता दें इस बार ‘बिग बॉस 19’ का सीजन एक्सटेंड नहीं किया गया है. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. इसमें किसी एक कंटेस्टेंट के हाथों में ट्रॉफी नजर आने वाली है. वहीं लेटेस्ट वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज के जाने से बिग बॉस का गेम वीक होता दिखाई दे रहा है. ऑडियंस अभिषेक बजाज को वापस से घर में लाने की मांग कर रही है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच घमासान देखने को मिला.

First published on: Nov 11, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.