---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Kunicka Sadanand को मिले 2 अंधभक्त, घर के खिलाफ होने का भी इन कंटेस्टेंट्स को नहीं डर

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद को आंख बंद करके शहबाज बदेशा और नीलम गिरी 'बिग बॉस' के घर में सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों पूरे घर को गलत ठहरकर कुनिका को सही साबित कर रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 15, 2025 14:43
Bigg Boss 19, Kunicka Sadanand, Neelam Giri, Shehbaz Badesha
कुनिका सदानंद के सपोर्ट में आए 2 कंटेस्टेंट्स. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में शुरुआत से ही कुनिका सदानंद सबको चुभ रही हैं. वो कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं, या बोल देती हैं कि सब लोग उनके खिलाफ हो जाते हैं. वीकेंड का वार पर कुनिका सदानंद को होस्ट फराह खान से रियलिटी चेक मिला है. तान्या मित्तल और जीशान कादरी के साथ उन्होंने जो किया था, उसके बाद न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि फराह खान भी उनके खिलाफ दिखाई दीं. अक्षय कुमार भी बातों-बातों में कुनिका को ताना मार रहे थे. फिर भी इस शो में 2 ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो कुनिका सदानंद के अंधभक्त बने हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो सिंगर जिनसे खुद AR Rahman ने मांगी थी माफी? अनूप जलोटा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग अफेयर का लगा था आरोप

---विज्ञापन---

नीलम और शहबाज को हुई कुनिका की चिंता

कुनिका के ये सपोर्ट्स कोई और नहीं बल्कि नीलम गिरी और शहबाज बदेशा हैं. नीलम तो शुरू से ही कुनिका के गलत और सही में उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन अब शहबाज भी कुनिका के गुणगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नीलम और शहबाज लिविंग एरिया में कुनिका का टॉपिक डिस्कस कर रहे हैं. नीलम कहती हैं कि जब भी कुनिका मैम की बात आती है तो गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज ताक में रहते हैं और उन पर चढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Deepak Kalal को फ्लाइट में पड़े थप्पड़-मुक्के, हवा में हाथापाई का वीडियो वायरल

नीलम और शहबाज को पूरे घर से हुई शिकायत

शहबाज कहते हैं कि अब नहीं करेंगे. तो नीलम उन्हें बताती हैं कि उनके आने से ठीक हो गया है, पहले लोग कुनिका के पीछे इतना पड़ जाते थे कि वो उनकी तरफ से बोलना भी चाहती थीं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था. नीलम ने बाकी कंटेस्टेंट्स पर दूसरों की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया है. नीलम का कहना है कि कुनिका उतनी भी बुरी नहीं हैं. वो कहीं-कहीं गलत हो सकती हैं, लेकिन हर बार गलत नहीं हो सकतीं. तो दूसरी तरफ शहबाज भी कुनिका की तरफदारी करते हुए उन्हें स्ट्रोंग बता रहे हैं. शहबाज का कहना है कि पूरा घर कुनिका के खिलाफ था, लेकिन वो एक बार भी रोई नहीं.

कुनिका के लिए अभिषेक से भिड़ेंगे शहबाज

अब इन दोनों को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि दुनिया इधर से उधर ही क्यों न हो जाए, ये दोनों कुनिका का साथ देना नहीं छोड़ेंगे. वो चाहे पूरे घर की नाक में दम ही क्यों न कर दें, लेकिन इन दोनों की नजरों में कुनिका गलत नहीं हो सकतीं. आपको बता दें, तान्या मित्तल अब कुनिका का सपोर्ट करना छोड़ चुकी हैं और कहीं न कहीं इस वजह से उनकी और नीलम की दोस्ती में भी दरार पड़ गई है. दूसरी तरफ शहबाज भी अब कुनिका के लिए अभिषेक से भिड़ने वाले हैं.

First published on: Sep 15, 2025 02:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.