Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए नौ हफ्ते हो गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक सलमान खान के शो की खूब चर्चा होती है. शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं और दर्शकों को शो खूब पसंद आ रहा है. इस बीच शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कब?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर कथित तौर पर 7 दिसंबर 2025 को होगा. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. सुनने में आया है कि मेकर्स दो हफ्ते के लिए शो को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती. इस हिसाब से देखा जाए, तो सलमान खान के शो के खत्म होने में 40 से ज्यादा दिन हैं.
अगले महीने हो सकती है वाइल्ड कॉर्ड एंट्री
देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 19 में कोई एक्सटेंशन होगा या फिर शो का ग्रैंड फिनाले दिसंबर के लिए लॉक कर दिया जाएगा. अब इसका पता आने वाले समय में ही लगेगा. ग्रैंड फिनाले को लेकर आए इस अपडेट के बाद फैंस शो के ग्रैंड फिनाले के लिए एक्साइटेड हैं. इसके अलावा ये भी सुनने में आया है कि अगर शो एक्सटेंड होता है, तो अगले महीने शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.
शो का मिड-सीजन
गौरतलब है कि सलमान खान का शो अपने मिड-सीजन में हैं. शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स शो के चर्चित चेहरे हैं और सोशल मीडिया पर इनको लेकर खूब चर्चा हो रही है. सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं.
शो में होगा जमकर ड्रामा
इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान की फोटो शेयर की गई है. इसी पोस्ट में घरवालों की तस्वीरें भी हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि इस वीकेंड के वार में होगा ड्रामा रिवील. इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan निभा रहे फादर ड्यूटी, बेटी Sipaara के लिए मांगी दुआ










