Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पहले ही हफ्ते में ऑडियंस को फुल एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी समझदारी से गेम खेलते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स अपने ही दोस्तों के बीच डबल गेम खेलते दिख रहे हैं। बिग बॉस के घर के इन कंटेस्टेंट्स ने साबित कर दिया है कि वो इस शो को जीतने आए हैं। हालांकि जहां कुछ फैंस को इन कंटेस्टेंट्स का गेम पसंद आ रहा है वहीं कुछ उन्हें दोगलेपन के लिए बाहर ट्रोल भी कर रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस सदस्य का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, किस पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा?
तान्या मित्तल
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी घर में डबल गेम खेलती नजर आ रही हैं। तान्या जहां एक तरफ सबकी केयर करती दिखती हैं तो वहीं दूसरी ओर वो कंटेस्टेंट्स के बीच आग भी लगाती नजर आ रही हैं। हालांकि तान्या के इस गेम को घर से बाहर की ऑडियंस पसंद भी कर रही है, लेकिन कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
अशनूर कौर
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर का नाम भी दोगले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं। अशनूर ने भी हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में साबित कर दिया कि वो भी दो तरफ खेल रही हैं। जहां उन्होंने गौरव खन्ना से कुछ कहा और जीशान कादरी से वो कुछ कहती नजर आईं। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
अमाल मलिक
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक भी दोगले दिख रहे हैं। हाल ही में सीक्रेट रूम से बाहर आई फरहाना भट्ट ने भी अमाल की पोल खोल दी थी। बिग बॉस के घर में अमाल और जीशान कादरी की अच्छी दोस्ती दिख रही है, लेकिन जब बाकी के घरवाले अमाल से जीशान के बारे में बुराई करते हैं तो अमाल उस दौरान कुछ नहीं बोलते और उनकी बातों पर भी हामी भरते हैं।
गौरव खन्ना
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने कैप्टेंसी टास्क में ये साबित कर दिया था कि वो भी डबल गेम खेल रहे हैं। कुनिका सदानंद से गौरव की अच्छी बॉन्डिंग थी लेकिन गौरव ने कैप्टेंसी टास्क में कुनिका को सपोर्ट ना करके अशनूर को सपोर्ट किया था। हालांकि बाद में गौरव की पोल भी खुल गई थी, जिसके बाद गौरव और कुनिका की बॉन्डिंग भी खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Kunicka के खिलाफ घरवालों ने किया वोट, फिर किसको मिली इम्यूनिटी ?