---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में फैंस को खलेगी कौन-सी कमी? 16 कंटेस्टेंट्स में क्या है मिसिंग?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में भले ही 16 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, लेकिन एक कमी है, जो आप महसूस कर सकते हैं। इस शो में सेलिब्रिटीज को बहुत हैं, लेकिन टक्कर देने वाली एक टीवी एक्ट्रेस नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 25, 2025 15:22
Bigg Boss 19
'बिग बॉस 19' में एक बड़ी कमी देखने को मिलेगी। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में 16 सेलिब्रिटीज देखने को मिले हैं। टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया से चुन-चुनकर मेकर्स ने इस बार कंटेस्टेंट्स को शो में एंट्री दी है। कई सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स इस बार बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस सीजन 19’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई धुरंधर देखने को मिले हैं। फिर भी एक कमी है तो इस बार ऑडियंस को खलने वाली है। इस सीजन में सबसे शॉकिंग चीज ये है कि इस बार बीबी हाउस में एक भी लीडिंग टीवी या बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है।

नहीं आई टीवी की एक भी पॉपुलर बहू

टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो सिर्फ गौरव खन्ना ही ऐसे एक्टर हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। बॉलीवुड से कुनिका सदानंद हैं जो पॉपुलर हैं, लेकिन अब उनकी तुलना आजकल की एक्ट्रेस से तो नहीं की जा सकती। सोशल मीडिया की दुनिया से नगमा मिराजकर हैं। फिर भी फैंस को ये बात तो खटकेगी ही कि इस सीजन में टीवी की एक भी बहू ने हिस्सा नहीं लिया। भले ही शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मेकर्स कई हसीनाएं लेकर आए हैं, पर बहू की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस 19’ में दिखी टीवी की लीडिंग लेडी की कमी

आपको बता दें, ‘बिग बॉस’ के कई सीजन टीवी की बहुओं ने जीते हैं। श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, जूही परमार, तेजस्वी प्रकाश, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलैक जैसे टीवी एक्ट्रेसेस इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। जब भी कोई टीवी एक्ट्रेस इस शो में शामिल होती है, तो बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए जीत का रास्ता मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इस बार उन्हें टक्कर देने के लिए टीवी की कोई भी संस्कारी बहू नहीं आई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में किसकी धुन पर नचाएंगे कंटेस्टेंट्स? बोरियत भगाने के लिए कांसेप्ट में किया मजेदार चेंज

गौरा खन्ना बचाएंगे टीवी की नाक!

टीवी की संस्कारी बहुओं को अब फैंस ‘बिग बॉस 19’ में बेहद मिस करने वाले हैं। आपको बता दें, इस बार टीवी की शान एक्टर गौरव खन्ना के हाथ में है। बहू न सही इस बार टीवी का लाडला बेटा सभी को टक्कर देता हुआ नजर आएगा। गौरव खन्ना अभी फिलहाल तो काफी एक्टिव लग रहे हैं। रियल लाइफ में वो कैसे हैं, ये तो बहुत जल्द फैंस को पता चल ही जाएगा।

First published on: Aug 25, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.