Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो पर सभी दर्शकों की नजरें बनी हुई हैं। लोग सिर्फ रात को आने वाला एपिसोड नहीं देखते, बल्कि 24 घंटे ‘बिग बॉस’ के लाइव से भी जुड़े रहते हैं। इसी दौरान अब शो को लेकर खुलासा हुआ है। सलमान खान के शो के सेट पर एक बड़ा और भयानक हादसा हो सकता था। किसी एक घरवाले की लापरवाही से सभी की जान खतरे में पड़ सकती थी।
‘बिग बॉस 19’ के सेट पर लग सकती थी आग
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर आग लगती-लगती बची है। ये हादसा इतना भयानक हो सकता था कि पूरा सेट ही जलकर राख हो जाता। इस हादसे में किसी की जान पर भी बन सकती थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी अपडेट देने वाले एक हैंडल की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी कंटेस्टेंट ने रात को गैस खुली छोड़ दी। अब आप समझ ही सकते हैं कि ये मामला कितना सीरियस है। गैस खुली छोड़ने का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है, ये तो फैंस भी जानते हैं।
रात में किसी ने खुली छोड़ दी गैस
बताया जा रहा है कि गैस खुली छोड़ने के बाद एक बड़ा एक्सीडेंट होने से टल गया। वहीं, इस वक्त बसीर अली घर के कैप्टन हैं, ऐसे में जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो वो बुरी तरह से भड़क उठे। बसीर अली गुस्सा हो गए और अपना आपा खो बैठे। हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई अनहोनी सेट पर नहीं हुई है। लेकिन इस बात को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता कि ये लापरवाही किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी।
#BiggBoss19 Update!!
Someone left the gas ON at night, which could have led to a serious accident. When #BaseerAli came to know, He got angry & lost his temper."#BiggBoss19---विज्ञापन---— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 7, 2025
यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी के कारण सगी बहन संग रोमांस, विरोध में फटे पोस्टर; मच गया था हड़कंप
लापरवाही देख भड़का घर का कैप्टन
आपको बता दें, इससे पहले भी ‘बिग बॉस’ के घर में ऐसे कई किस्से हुए हैं, जब सेट जलते-जलते बचा है। ‘बिग बॉस सीजन 15’ में भी कंटेस्टेंट्स ने कुकिंग करते हुए किचन में लगभग आग लगा दी थी। इसी तरह के हादसे कई बार शो में देखने को मिले हैं। वहीं, इस बार गलती किसकी है? अभी तक उसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। अच्छी बात तो ये है कि शो पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बात वक्त रहते संभल गई।