Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. शो में होने वाले जबरदस्त टास्क और ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. शो के फिनाले में अब बस दो हफ्ते रह गए हैं, ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट बेहद संभल-संभलकर इस गेम को खेल रहा है. इस बीच अब यानी शो के ग्रैंड फिनाले से पहले शो के विनर को लेकर बड़ा हिंट मिला है. आइए जानते हैं कि ये लेटेस्ट हिंट क्या है?
शो में नजर आए एस्ट्रोलॉजर
दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में आज यानी संडे (वीकेंड का वार) एपिसोड में एकता कपूर अपने ऐप बालाजी एस्ट्रो गाइड को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एकता कपूर ने अमाल मलिक और तान्या को ऑफर भी दिया. इसके बाद शो में एकता के एस्ट्रोलॉजर नजर आए, जिन्होंने शो के विनर को लेकर अपनी राय रखी.
सलमान खान ने किया सवाल
इस दौरान एकता के एस्ट्रोलॉजर हर्षवर्धन शुक्ला शो में नजर आए. सलमान खान ने हर्षवर्धन शुक्ला से पूछा कि इन घरवालों में से किसके स्टार्स सबसे ब्राइट लग रहे हैं आपको? इसके जवाब में हर्षवर्धन शुक्ला ने कहा कि जो लोग घर में हैं, मैंने सबकी कुंडली पढ़ी है और सबकी अपनी-अपनी एक खासियत या विशेषताएं हैं.
किन चारों लोगों के नाम?
हर्षवर्धन शुक्ला ने आगे कहा कि जो मुझे नजर आ रहा है, उसके हिसाब से मैं चार लोगों के नाम लूंगा, जिनकी पत्रिका में मैं ये नहीं कहूंगा कि वो बिग बॉस जीतने वाले हैं या नहीं? ये एक मंच है मौका है यहां से निकलने के बाद जीवन में बहुत सारे ऑप्शन उन्हें मिलने वाले हैं और आने वाले समय में वो अच्छा करेंगे, लेकिन मेरा निवेदन है कि इसे जीत से ना जोड़े कि ये बिग बॉस में जीतेंगे या नहीं, लेकिन संभावनाएं हैं.
शो के ग्रैंड फिनाले में होगा खुलासा
हर्षवर्धन शुक्ला ने आगे कहा कि इसमें पहला नाम प्रणीत मोरे, दूसरा नाम फरहाना भट्ट, तीसरा नाम गौरव खन्ना और चौथा नाम तान्या मित्तल. इन सबका फ्यूचर बेहद अच्छा है. इन चारों नामों से सामने आने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इनमें से ही कोई बिग बॉस 19 का विनर हो सकता है. हालांकि, इसका पता अब शो के ग्रैंड फिनाले में ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- Pavitra Punia क्या करने वाली हैं शादी, इंटरनेट पर ये कैसी चर्चा?










