---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में दोहराया सीजन 2 का इतिहास, Baseer Ali और Farhana Bhat की लड़ाई में हो गई हदें पार

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में भी वही होने वाला है, जो 'बिग बॉस सीजन 2' में संभावना सेठ और राजा चौधरी के बीच हुआ था। बसीर और फरहाना गुस्से में इतिहास दोहराने वाले हैं। अब ये क्या करेंगे? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 1, 2025 13:45
Bigg Boss 19
बसीर ने पूल में फेंका फरहाना का बिस्तर। (Photo Credit-Social Media)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ काफी वाइल्ड होता जा रहा है। ये शो अपने लड़ाई-झगड़ों के कारण जाना जाता है। इस सीजन की शुरुआत ही ड्रामे के साथ हुई है। घर में कई बार तांडव हो चुका है। ऊपर से फरहाना भट्ट की मेन हाउस में एंट्री होने के बाद से लड़ाई-झगड़े और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं। उनके और बसीर अली के बीच तो 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है। अब ये अनबन एक बड़ी दुश्मनी का रूप लेने वाली है। ‘बिग बॉस’ के घर में सीजन 2 का इतिहास एक बार फिर दोहराता हुआ दिखाई देगा।

बसीर ने पूल में फेंका फरहाना का बिस्तर

अब फरहाना भट्ट और बसीर अली का झगड़ा फैंस को फ्लैशबैक में ले जा सकता है। सीजन 2 में संभावना सेठ और राजा चौधरी के बीच जो हुआ था, अब जल्द ही दर्शक उसे नए अंदाज में देखेंगे। दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आया है और इसमें फरहाना भट्ट की पहले नीलम गिरी से लड़ाई होती हुई दिखाई दे रही है और फिर बसीर से। नीलम तो फरहाना से झगड़ने के बाद रो गईं, लेकिन बसीर ने गुस्से में आकर फरहाना के बिस्तर पानी में फेंक दिया।

---विज्ञापन---

राजा चौधरी ने भी संभावना के बिस्तर पर फेंका था पानी

वीडियो में बसीर को फरहाना भट्ट के गद्दे और चादर को पूल में फेंकते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही कुछ बिग बॉस सीजन 2 में भी हुआ था। एक झगड़े के बाद राजा चौधरी ने बाल्टी भरकर संभावना सेठ के बिस्तर पर पानी फेंक दिया था। पहले उन्होंने गुस्से में बेड पर पड़ा सारा सामान जमीन पर फेंका और फिर पानी भरी बाल्टी बेड पर पलट दी थी। अब बसीर ने भी पहले फरहाना का सामान जमीन पर फेंका और उनका बिस्तर घसीटते हुए पूल तक लेकर आए और फिर उसमें बहा दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर Salman Khan से हुईं 3 बड़ी गलतियां! गेम और घर का माहौल बिगाड़ने के लिए काफी

बसीर और फरहाना ने तोड़े घर के नियम

अब ऐसा लग रहा है कि जैसे शो में इतिहास दोहरा रहा है। आपको बता दें, बसीर की इस हरकत के बाद ये मामला और भी गर्माने वाला है। फरहाना इतनी आसानी से चुप नहीं बैठेंगी। वो प्रोमो में बसीर पर गुस्से में चीजें फेंकती हुई नजर आ रही हैं। अब देखना ये होगा कि इन दोनों में से सजा किसे मिलेगी? क्योंकि दोनों कंटेस्टेंट्स ने ही ‘बिग बॉस’ के घर के अहम नियम तोड़े हैं। एक ने ‘बिग बॉस’ की प्रॉपर्टी को डैमेज किया है, तो दूसरे ने गुस्से में चीजें फेंककर हिंसा की है।

First published on: Sep 01, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.