---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे अनफेयर लगा…’, Bigg Boss 19 में अवेज दरबार के एविक्शन पर भड़के एल्विश यादव, वीडियो वायरल

Bigg Boss 19 Awez Darbar Eviction: 'बिग बॉस 19' से अवेज दरबार के घर से बेघर होने के बाद एल्विश यादव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश अवेज के एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 29, 2025 12:08
bigg boss 19, awez darbar eviction, elvish yadav
'बिग बॉस 19' में हुए अवेज दरबार के एविक्शन पर भड़के एल्विश यादव

Bigg Boss 19 Awez Darbar Eviction: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में अवेज दरबार घर से बेघर हो गए हैं. अवेज के एविक्शन से घरवालों के साथ-साथ बाहर बैठे अवेज के फैंस भी काफी शॉक्ड हैं. इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी अवेज दरबार के एविक्शन को अनफेयर का टैग दे दिया है. एल्विश ने वीडियो बनाते हुए अवेज के एविक्शन के बारे में बात की. सोशल मीडिया पर एल्विश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं वायरल वीडियो में एल्विश क्या कुछ बोल रहे हैं?

एल्विश ने वीडियो में क्या कहा?

एल्विश यादव ने अवेज के एविक्शन के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर की. वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, ‘अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ और पता चला कि बिग बॉस से अवेज भाई बाहर हो गए हैं. अवेज को समझाने गौहर भी आई थीं कि कैसे उन्हें ज्यादा नजर आना है. साथ ही गौहर ने ये भी बताया कि वो क्या सही कर रहे हैं और क्या गलत कर रहे हैं. लेकिन उसी दिन अवेज बाहर कर देना मुझे बिल्कुल अनफेयर लगा. वो उसे ले जाने तो नहीं आई थीं, बस गाइड करने आई थीं। वो अच्छा खेल रहा था, इसलिए उसे आगे तक रहना चाहिए था. ये फैसला मुझे ठीक नहीं लगा.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सभी हीरो टोपी नहीं पहनते…’, Bigg Boss 19 से बाहर होते ही Awez Darbar ने किया पहला पोस्ट, किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे?

अवेज के जाने से हर कोई शॉक्ड

एल्विश का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, अवेज के फैंस भी एल्विश की इस बात को सपोर्ट कर रहे हैं. दरअसल अवेज की फैन फॉलोइंग 30 मिलियन थी, इसके बाद भी वो घर से बेघर हो गए. अब ये बात ऑडियंस को समझ नहीं आ रही है कि इतनी फैन फॉलोइंग के बाद भी अवेज कैसे घर से बेघर हो सकते हैं. बता दें अवेज से पहले बिग बॉस 19 से नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक भी एविक्ट हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर से कटा इस कंटेस्टेंट्स का पत्ता, लाखों फैन फॉलोइंग के बाद भी नहीं मिले वोट्स!

घर में अब कौन-कौन बचे?

अवेज के जाने के बाद अब घर में 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इनमें अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, जीशान कुरैशी, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी शामिल हैं.

First published on: Sep 29, 2025 12:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.