---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में 18 साल बाद Arshad Warsi की वापसी, पहले सीजन के बाद होस्टिंग में फिर उतरे ‘जॉली’

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के अपकमिंग वीकेंड का वार को सलमान खान की जगह अरशद वारसी और अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। चलिए इसके पीछे की असली वजह जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 11, 2025 11:01
bigg boss 19 bigg boss 19 weekend ka vaar salman khan
Bigg Boss 19 को इस बार सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। घरवालों को शो में नया कैप्टन भी मिल गया है। वहीं वीकेंड का वार को लेकर भी नई अपडेट्स सामने आई हैं। इस बार वीकेंड का वार को सलमान खान की बजाय अरशद वारसी और अक्षय कुमार होस्ट करने वाले हैं। अरशद वारसी 18 साल बाद शो में वापसी कर रहे हैं। अरशद की वापसी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर अरशद वारसी और अक्षय कुमार इस शो को क्यों होस्ट करने जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिर बदली सत्ता, बसीर अली के बाद अब कौन बना घर का नया लीडर?

---विज्ञापन---

18 साल बाद होस्टिंग में उतरे अरशद

सलमान खान ने पिछले वीकेंड का वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के शो में आने का ऐलान किया था। अरशद वारसी का कनेक्शन बिग बॉस से काफी गहरा रहा है। बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने ही होस्ट किया था। वहीं अब 18 साल बाद ऑडियंस अरशद को वापस से बिग बॉस होस्ट करते देखने वाली है। अरशद के साथ-साथ अक्षय कुमार भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे। अक्षय और अरशद अपनी अपकमिंग मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करते हुए बिग बॉस में नजर आने वाले हैं।

सलमान खान क्यों नहीं आएंगे नजर?

बता दें इस बार के वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं नजर आएंगे। दरअसल सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के चलते लद्दाख में हैं ये ही वजह है कि वो इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार को होस्ट नहीं कर सकेंगे। वहीं अरशद वारसी को बिग बॉस होस्ट करने का पुराना एक्सपीरियंस है इसके साथ ही वो अपनी ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी शो के जरिए प्रमोट कर सकेंगे।

कौन-कौन नॉमिनेट?

‘बिग बॉस 19’ में अब तक दो वीकेंड का वार हो चुके हैं और अब तक एक भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है। वहीं इस बार के वीकेंड का वार में नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक का पत्ता कटने वाला है। इस बार घर से बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर नॉमिनेट हैं। इन चारों में से किसी एक का सफर वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तीनों ग्रुप में दिखी दरार, सारे रिश्ते झूठे; कभी भी पड़ सकती है फूट  

First published on: Sep 11, 2025 10:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.