---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बोल्ड और न्यूडिटी में फर्क होता है’, Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही रूमर्ड कंटेस्टेंट्स में होगी अनबन?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' शुरू होने से पहले ही मिक्की मेकओवर ने खुशी मुखर्जी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया है। अब मिक्की ने खुशी मुखर्जी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 3, 2025 14:48
Micky Makeover Khushi Mukherjee
मिक्की मेकओवर ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ दिया बयान। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में इस बार काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल सकते हैं। शो शुरू होने से पहले ही ‘बिग बॉस 19’ के कथित कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है। हाल ही में खुलासा हुआ था कि खुशी मुखर्जी को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। दरअसल, इन दिनों खुशी मुखर्जी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर ऐसा वायरल हो रहा है कि फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट मिक्की मेकओवर ने खुशी मुखर्जी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दया है।

मिक्की ने खुशी मुखर्जी पर साधा निशाना

खुशी पर सभी लोग अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब मिक्की मेकओवर ने भी खुशी मुखर्जी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो की शुरुआत खुशी मुखर्जी की उस क्लिप से होती है, जिस पर विवाद चल रहा है। पैपराजी के सामने वल्गर ड्रेस पहने हुए स्पॉट हुईं खुशी के बारे में बात करते हुए मिक्की कहते हैं, ‘छोटे कपड़े पहनना इसमें कुछ गलत नहीं है। सब पहनते हैं फैशन के लिए, कम्फर्ट के लिए और मुझे लगता है आज के टाइम में सबकी मेंटालिटी, सभी सोच बदल चुकी है।’

---विज्ञापन---

न्यूडिटी फैलाने का लगाया आरोप

मिक्की ने आगे कहा, ‘सब वैलिड है, इसमें कुछ भी बुराई नहीं है, लेकिन प्रॉब्लम यहां आती है, जब एक ही चीज को बार-बार एक ही मकसद के लिए रिपीट किया जाए, कुछ व्यूज के लिए, अटेंशन के लिए और बज के लिए। अभी जो मीडिया में चल रहा है, आप लोग समझ ही गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं? मीडिया के सामने बार-बार छोटे कपड़े पहनकर जाना, व्यूज के लिए! मैंने गलत कह दिया मीडिया के सामने तो कपड़े पहनकर जाया ही नहीं जा रहा है। बोल्ड होने के नाम पर आप मीडिया में न्यूडिटी फैला रहे हो। आप सोसाइटी को क्या मैसेज दे रहे हो? यहां मैं बात कर रहा हूं खुशी मुखर्जी की, जिन्होंने बोल्ड के मतलब को ही न्यूडिटी बना दिया है। इनको लगता है कि मीडिया के सामने नंगे होकर जाओगे तो लोग आपकी तारीफे करेंगे… नहीं, ऐसा नहीं है। ये सिर्फ आपके खुशी मुखर्जी.कॉम पर ही चलता होगा।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Micky Makeover (@mickymakeover333)

यह भी पढ़ें: Hina Khan का क्यों टूटा दिल? बोलीं- ‘मेहनत से कमाए हुए पैसे…’

मिक्की ने खुशी मुखर्जी को लेकर कह दी भद्दी बात

उन्होंने आगे कहा, ‘जहां आप अपनी 3-3 हजार में एक्सक्लूसिव फोटो भेजते हो और स्पेशल वीडियो कॉल्स के ऑप्शन देते हो, तो वो आपका सिर्फ खुशी मुखर्जी.कॉम पर ही चलेगा। ये सब हमारी सोसाइटी और मीडिया में फैलाने की जरूरत नहीं है। आपकी ये स्ट्रेटेजी मीडिया के सामने नहीं चलेगी। एक्सपेंशन और एक्सपोजर में फर्क होता है। हर चीज PR के लिए नहीं की जाती। बोल्ड दिखने में और न्यूडिटी फैलाने में बहुत फर्क होता है। आप सोसाइटी को बहुत गलत मैसेज दे रहे हो।’ इस लम्बे वीडियो के साथ ही कैप्शन में भी मिक्की ने खुशी को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, ‘कपड़े उतारो, रील डालो, पैपराजी बुलाओ… और फिर कहना ‘मैं बस मैं ही हूं’? अरे खुशी मुखर्जी ये सेल्फ एक्सप्रेशन नहीं, स्क्रिप्टेड अटेंशन है।’ इसके अलावा उन्होंने फेक फेमिनिज्म बॉयकॉट करने की भी मांग की है और इस वायरल न्यूडिटी को PR सर्कस बताया है।

First published on: Jul 03, 2025 02:48 PM

संबंधित खबरें