बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ और रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कलर्स टीवी और बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन) के अलग होने के बाद दोनों ही शो पर खतरों के बादल मंडराने लगे हैं। यही नहीं बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर भी फैंस के मन में सवाल है कि ये शो कब और कहां देख सकेंगे? पिछले दिनों खबर आई थी कि इस बार ये तीनों शो कलर्स टीवी की बजाए सोनी टीवी पर दस्तक दे सकते हैं। अब इनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपडेट आ रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
क्या है नया अपडेट?
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले फैनपेज ‘बिग बॉस तक’ ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि बनिजय एशिया (एंडेमोलशाइन) के सीईओ दीपक धर ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को अपने नेटवर्क से शिफ्ट करने के लिए सोनी टीवी के साथ बातचीत करने में लगे हुए हैं।
इसके अलावा वह दोनों के बीच चल रहे मसले को सुलझाने के लिए और कलर्स टीवी पर दोनों शो की स्ट्रीमिंग जारी रखने के लिए आम प्लेटफॉर्म खोजने के प्रयास में जियो हॉटस्टार के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
Banijay Asia (EndemolShine) CEO Deepak Dhar is engaged in discussions with SonyTv to shift the Khatron Ke Khiladi and Bigg Boss to their network.
---विज्ञापन---Meanwhile, at the same time, he is also in talks with JioStar in an attempt to resolve the ongoing issue and find common ground to…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 27, 2025
यह भी पढ़ें: जाट’-‘केसरी 2’ के बीच चुपचाप 794 करोड़ कमा ले गई ये हॉरर फिल्म, आपने देखी क्या?
जियो हॉटस्टार पर हो सकती है स्ट्रीमिंग
इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ दोनों ही शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो सकते हैं। हालांकि ऑफिशियल स्टेटमेंट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।
आपको बता दें कि मेकर्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। न ही सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने को लेकर कुछ कहा गया है। ये सारी जानकारी सिर्फ फैन पेज की दी हुई जानकारी पर आधारित है। गौरतलब है कि हर साल अप्रैल महीने से ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग शुरू हो जाती है। इस बार शो की स्ट्रीमिंग में देरी हो सकती है।