---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के 3 बड़े फ्लिपर कौन? 1 झटके में मारते हैं पलटी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में तीन कंटेस्टेंट्स गिरगिट की तरह हर पल रंग बदलते हुए नजर आ रहे हैं. अपनों के साथ ये तीनों खेल खेलने में बिजी हैं. कब ये तीनों कंटेस्टेंट्स शो में बाजी पलट दें? कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 19, 2025 18:14
Bigg Boss 19, Amaal Mallik, Baseer Ali, Neelam Giri
'बिग बॉस 19' में अपनों के साथ ही चल रही है इस कंटेस्टेंट्स की गद्दारी. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कुछ कंटेस्टेंट्स बड़े फ्लिपर लग रहे हैं. कभी ये अपने फैसलों से, कभी बातों से तो कभी रिश्तों से फ्लिप कर जाते हैं. वैसे तो ये शो है ही ऐसा कि यहां हर पल चीजें और हालत देखते ही देखते बदल जाते हैं. लेकिन इस शो में तीन कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. गेम के लिए ये किसी की भी बलि चढ़ा सकते हैं और फिर अच्छा बनने के लिए झूठ का मुखौटा भी पहन सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ‘बिग बॉस सीजन 19’ के तीन फ्लिपर सदस्य कौन हैं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर कौन? इस हफ्ते कट सकता है Salman Khan के शो से पत्ता

---विज्ञापन---

नीलम गिरी

नीलम गिरी शो की शुरआत में तो दिखाई ही नहीं दे रही थीं और अब वो आधे घर की फेवरेट बन चुकी हैं. दरअसल, नीलम सबसे प्यार से बात करती हैं और प्यार से खाना खिलाती हैं, लेकिन उनका वो रूप अभी तक सामने नहीं आया है, जहां वो अपनों की ही बुराइयां करती हैं. इस शो में नीलम सबसे करीब तान्या मित्तल के हैं, लेकिन वो अक्सर उनके पीठ पीछे बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर उनकी चुगलियां करती हैं. वो तान्या के रिश्तों पर सवाल उठाने से भी नहीं चूकतीं. जैसे ही तान्या सामने आती हैं तो वो फ्लिप मारकर मीठी बातें करने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: 46 साल के मशहूर एक्टर की मौत से बीवी का बुरा हाल, बेसुध होकर पार्थिव शरीर को निहारते दिखीं स्टार की पत्नी

अमाल मलिक

अमाल मलिक को अभी तक बसीर अली पर शक हो रहा था. जब तक जीशान, बसीर और अमाल की दोस्ती पक्की थी, तो वो उन्हें साइडलाइन कर रहे थे. वहीं, अब जब उन्होंने बसीर को ना चुनकर नीलम और जीशान को बचाया था तो वो मुसीबत में फंस गए. बसीर ने उनसे सीधे सवाल कर लिया तो अमल को याद आ गया कि बसीर तो भाई है और उसके लिए तो वो जान भी दे सकते है और हाथ काटकर भी दिखा सकते हैं. अब पब्लिक के सामने अच्छा दिखने के लिए अमाल अपनी गलती कबूल कर रहे हैं. उन्हें हालिया एपिसोड में फूट-फुटकर रोते हुए भी देखा गया था.

बसीर अली

बसीर अली से बड़ा गेमर और फ्लिपर तो इस शो में हो ही नहीं सकता. पहले वो अपने दोस्तों से खुद की कन्नी काट रहे थे और जब उन लोगों ने भी बसीर से मुंह फेर लिया, तो बसीर का गेम खराब हो गया. अब एक भी वोट ना मिलने पर बसीर सभी को इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं. पहले जो बसीर कहते थे कि वो सोलो प्लेयर हैं, अब वही बसीर सबके पास जा-जाकर उन्हें याद दिल रहे हैं कि वो उनके दोस्त हैं.

First published on: Sep 19, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.