Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में सिंगर अमाल मलिक के 2 चेहरे देखने को मिले हैं। ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन के बाद अमाल का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। वो शो की शुरुआत से घरवालों को नगमा मिराजकर और अवेज दरबार के खिलाफ भड़काते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक उन्हें कई बार लोगों से अवेज और नगमा की बुराई करते हुए देखा गया है। हालांकि, नॉमिनेशन टास्क में अवेज को खुद नॉमिनेट करने के बाद अब उन्होंने पलटी मार ली है और सामने से जाकर अवेज से माफी मांगी है।
अमाल मलिक ने अवेज दरबार से मांगी माफी
कुछ देर पहले तक अमाल लोगों के सामने नगमा और अवेज को पति-पत्नी बताते हुए उनकी चुगलियां कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही उन्हें मौका मिला, वो अवेज को मक्खन मारने लगे। तान्या मित्तल जब अमाल की चुगली अवेज से कर रही थीं, तो अमाल ने तान्या से कहा- ‘हम लोगों के बीच में जो भी हो रहा है, हम बाहर भी देख लेंगे।’ फिर उन्होंने अवेज से कहा, ‘सॉरी अगर तुझे बुरा लगा, मैंने ऐसा किया।’ ये सुनकर अवेज सिंगर को बात करने के लिए अकेले में ले गए और वहां जो हुआ, वो सभी के लिए शॉकिंग था। अमाल ने बातों-बातों में अवेज को बसीर से ऊपर बताया है।
अवेज के सामने अमाल ने दिखाया दोगला चेहरा
अवेज ने कहा कि नॉमिनेशन ऐसी चीज है कि तुम चाहते हो कि मैं बाहर चला जाऊं। तो अमाल कहते हैं- ‘ऐसा नहीं है यार।’ तो अवेज ने कहा कि बड़े नजरिए से देखेगा तो ऐसा लगेगा। फिर अमाल ने कहा- ‘हां, तो बाहर दिखता है कि हम वैसा चाहते हैं।’ फिर अवेज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे दिमाग में तो यही घूम रहा है कि अमाल ने ऐसा क्यों किया? अमाल सफाई देते हुए बोले, ‘ये लोग ऐसा कर रहे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि हम बाहर भी दोस्त हैं। अब तक हमारा वैसा भाईचारा नहीं बना, लेकिन है।’
यह भी पढ़ें: Simple Kaul 15 साल बाद पति से लेंगी तलाक? लॉन्ग-डिस्टेंस मैरिज के बाद टूटा ‘शरारत’ एक्ट्रेस का रिश्ता
अवेज को बताया बसीर से ऊपर
अवेज दरबार ने साफ-साफ अमाल मालिक से पूछा कि उनका रिश्ता बसीर अली से तो ज्यादा है ना? तो सिंगर ने हां बोल दिया। ये सुनकर तो ऑडियंस को भी बड़ा झटका लगा होगा। वहीं, अमाल की हां के बाद अवेज उन्हें समझते हुए दिखाई दिए कि वो जैसे हैं, वैसे ही लोगों के साथ रहें। अगर हैंगआउट करना है, तो हर इंसान के साथ हैंगआउट करें, लेकिन उनका नैरेटिव ऐसा सेट न हो कि अमाल वो हैं, जो गैंग अप हो रहे हैं। इसके बाद अमाल ने अवेज को गले लगाकर उनसे माफी भी मांगी। अब बसीर के साथ भाईचारा दिखाने और अवेज की बुराई करने के बाद अमाल की ये पलटी देख सभी चौंक गए हैं।