---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने किए 5 बड़े खुलासे, सिंगर को किस बात का है सबसे ज्यादा डर?

Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री लेने से पहले अपनी पर्सनल लाइफ पर कई बड़े खुलासे किए हैं। सिंगर ने अपने डर और ट्रॉमा को लेकर क्या कहा है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 25, 2025 11:56
Bigg Boss 19 Amaal Malik
अमाल मलिक ने खोले 5 राज। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की शुरुआत ही धमाकेदार खुलासों के साथ हुई है। सिंगर अमाल मलिक इस सीजन के 16वें यानी आखिरी कंटेस्टेंट बनकर बीबी हाउस में शामिल हुए हैं। उन्होंने घर में घुसने से पहले ही सलमान खान और जनता के सामने 5 शॉकिंग खुलासे किए हैं। सिंगर ने अब न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ, बल्कि स्टेज पर अपने डर और आदतों पर भी खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि अमाल ने कौन-से 5 राज अपने बारे में खोले हैं?

अमाल को किस चीज से लगता है डर?

घर में एंट्री से पहले सलमान खान ने अमाल से पूछा कि उन्हें किसी बात का डर है? इसके जवाब में सिंगर ने कहा- ‘मुझे डर है कि जब मैं बाथरूम साफ करूंगा, तो सारे कैमरे मुझे देख लेंगे। मुझे इस बात का बचपन से डर था।’ हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वो घर में बाथरूम साफ करेंगे तो पूरे कपड़े पहनकर ही करेंगे।

---विज्ञापन---

कुकिंग स्किल्स पर किया खुलासा

अमाल मलिक ने बताया है कि उन्हें कुकिंग नहीं आती। सिंगर बोले- ‘मुझे कॉफी, चाय, खाना, दाल -चावल और अंडे उबालना भी बहुत बेकार तरीके से आते हैं। तो किसी को जल्दी एलिमिनेट होना है, तो मुझे कुक बनाएं। मेरी वजह से सबको फूड पॉइजनिंग होगी और आप जल्दी घर से चले जाओगे।’ हालांकि, सिंगर ने ये भी कहा है कि अगर कोई सिखाए तो वो सीखने की कोशिश करेंगे।

मेडिकल कंडीशन पर खुलासा

अमाल मलिक ने अपनी एक बुरी आदत भी रिवील की है। उनसे सलमान खान ने पूछा था कि उनकी एक आदत कौन-सी है जिससे दूसरों को दिक्कत हो सकती है? तो अमाल ने कहा, ‘एक फनी आदत है, मेडिकल कंडीशन है- बहुत खर्राटे लेता हूं। हाथी, घोड़े, डायनासोर सब जग जाएंगे, ऐसे खर्राटे लेता हूं। उसके लिए टेप्स लाया हूं, लेकिन कभी निकल गया, या नहीं चला तो अगले दिन 2-3 लोग पक्का चिल्लाएंगे कि इसकी आवाज में कुकड़ू कु है।’

---विज्ञापन---

लव लाइफ पर दिया बयान

अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वो फिलहाल सिंगल हैं। सिंगर ने सलमान खान के सामने कहा, ‘बड़ी उम्मीदें थी कि प्यार लौटेगा, पर ये न हुआ।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Premiere: सलमान खान के शो में कौन है सबसे बड़ा ग्रीन फ्लैग? जिसने बाकी लड़कों की बजा रखी बैंड

स्लीप टॉकिंग की भी है समस्या

सलमान खान ने सिंगर से उनकी ऐसी कोई आदत पूछी, जो इस घर में नहीं मिली तो उन्हें दिक्कत होगी? इस पर अमाल मलिक ने रिवील करते हुए कहा, ‘मैं नींद में तो चला जाता हूं, लेकिन मेरा एक ट्रॉमा है कि वो गाना नहीं गया प्रोड्यूसर को, गलत फाइल भेज दी, मैं नींद में भी बात करता रहता हूं। मैं गाली निकाल देता हूं। स्लीप वाकिंग नहीं, स्लीप टॉकिंग होती है मुझसे। अगर वो हुआ तो और दुश्मन बढ़ जाएंगे मेरे।’

First published on: Aug 25, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.