Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की शुरुआत ही धमाकेदार खुलासों के साथ हुई है। सिंगर अमाल मलिक इस सीजन के 16वें यानी आखिरी कंटेस्टेंट बनकर बीबी हाउस में शामिल हुए हैं। उन्होंने घर में घुसने से पहले ही सलमान खान और जनता के सामने 5 शॉकिंग खुलासे किए हैं। सिंगर ने अब न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ, बल्कि स्टेज पर अपने डर और आदतों पर भी खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि अमाल ने कौन-से 5 राज अपने बारे में खोले हैं?
अमाल को किस चीज से लगता है डर?
घर में एंट्री से पहले सलमान खान ने अमाल से पूछा कि उन्हें किसी बात का डर है? इसके जवाब में सिंगर ने कहा- ‘मुझे डर है कि जब मैं बाथरूम साफ करूंगा, तो सारे कैमरे मुझे देख लेंगे। मुझे इस बात का बचपन से डर था।’ हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वो घर में बाथरूम साफ करेंगे तो पूरे कपड़े पहनकर ही करेंगे।
कुकिंग स्किल्स पर किया खुलासा
अमाल मलिक ने बताया है कि उन्हें कुकिंग नहीं आती। सिंगर बोले- ‘मुझे कॉफी, चाय, खाना, दाल -चावल और अंडे उबालना भी बहुत बेकार तरीके से आते हैं। तो किसी को जल्दी एलिमिनेट होना है, तो मुझे कुक बनाएं। मेरी वजह से सबको फूड पॉइजनिंग होगी और आप जल्दी घर से चले जाओगे।’ हालांकि, सिंगर ने ये भी कहा है कि अगर कोई सिखाए तो वो सीखने की कोशिश करेंगे।
मेडिकल कंडीशन पर खुलासा
अमाल मलिक ने अपनी एक बुरी आदत भी रिवील की है। उनसे सलमान खान ने पूछा था कि उनकी एक आदत कौन-सी है जिससे दूसरों को दिक्कत हो सकती है? तो अमाल ने कहा, ‘एक फनी आदत है, मेडिकल कंडीशन है- बहुत खर्राटे लेता हूं। हाथी, घोड़े, डायनासोर सब जग जाएंगे, ऐसे खर्राटे लेता हूं। उसके लिए टेप्स लाया हूं, लेकिन कभी निकल गया, या नहीं चला तो अगले दिन 2-3 लोग पक्का चिल्लाएंगे कि इसकी आवाज में कुकड़ू कु है।’
लव लाइफ पर दिया बयान
अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वो फिलहाल सिंगल हैं। सिंगर ने सलमान खान के सामने कहा, ‘बड़ी उम्मीदें थी कि प्यार लौटेगा, पर ये न हुआ।’
स्लीप टॉकिंग की भी है समस्या
सलमान खान ने सिंगर से उनकी ऐसी कोई आदत पूछी, जो इस घर में नहीं मिली तो उन्हें दिक्कत होगी? इस पर अमाल मलिक ने रिवील करते हुए कहा, ‘मैं नींद में तो चला जाता हूं, लेकिन मेरा एक ट्रॉमा है कि वो गाना नहीं गया प्रोड्यूसर को, गलत फाइल भेज दी, मैं नींद में भी बात करता रहता हूं। मैं गाली निकाल देता हूं। स्लीप वाकिंग नहीं, स्लीप टॉकिंग होती है मुझसे। अगर वो हुआ तो और दुश्मन बढ़ जाएंगे मेरे।’










