Yamini Malhotra And Edin Rose Eviction Reason: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। पिछले हफ्ते तजिंदर बग्गा के एविक्शन के बाद घर में 14 कंटेस्टेंट्स बचे थे। बीती रात दिग्विजय सिंह राठी के अचानक एविक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया। उनकी घर में दोबारा वापसी होगी या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। हैरानी की बात यह है कि दिग्विजय के बेघर होने के बाद भी दो कंटेस्टेंट्स का सफर घर से खत्म होने की खबर आ रही है। यह दोनों एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा हैं, जिनका एविक्शन वीकेंड का वार में देखने को मिलेगा। आज हम आपको बताएंगे वो 5 कारण जो उनके एविक्शन की असली वजह बने हैं।
कनेक्शन में रह गई कमी
यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज दोनों ही बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स थीं और दोनों ने एक साथ शो में एंट्री ली थी। घर में रहते हुए उन्हें एक महीना हो गया लेकिन इस दौरान उनके घरवालों के साथ ज्यादा कनेक्शन नहीं बन पाए। दोनों ही घरवालों का ट्रस्ट हासिल करने में कहीं न कहीं चूक रही थीं।
बिग बॉस 18 में मौजूद सभी घरवालों के योगदान की बात की जाए तो शो में सबसे कम योगदान यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज का रहा है। जिस वक्त दोनों ने शो में एंट्री ली थी उन्होंने अपने चार्म और ब्यूटी से फैंस को अट्रैक्ट करने की कोशिश की लेकिन धीरे-धीरे उनका चार्म फीका पड़ता गया।
Exclusive 😔 DOUBLE EVICTIONS!!!
---विज्ञापन---Edin Rose and Yamini Malhotra were eliminated from the #BiggBoss18
It’s been a heavy and hectic weekend of elimination.#KashishKapoor #EdinRose #YaminiMalhotra #DigvijayRathee pic.twitter.com/fPOF1uuC9k
— TeaCoffee (@meteacoffee) December 21, 2024
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की दुश्मनी करणवीर-शिल्पा से क्यों? वरुण धवन को बताया कौन असली ‘प्रायोरिटी’
दोनों के पास अपने मुद्दे नहीं
पिछले कुछ हफ्तों से अगर देखा जाए तो एडिन रोज सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में स्ट्रॉन्ग मानी जा रही थीं लेकिन करणवीर मेहरा के साथ उनके पंगे ही उनके पास एक मात्र गेम का मुद्दा था। वहीं यामिनी की बात करें तो उनके पास कोई मुद्दे ही नहीं थे।
यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार सवाल उठे कि यह दोनों ही रजत दलाल के जरिए शो में बनी हुई हैं। बिग बॉस का सिंपल का रूल है कि अगर आपके रिश्ते कम होंगे तो घर में टिकना मुश्किल होगा। यामिनी और एडिन दोनों रजत दलाल के साथ तो रहीं लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ रिश्ते नहीं बना सकीं।
hurts..hurts..really hurts! u really think Shrutika Arjun tht #DigvijayRathee deserves to stand wt Edin n Yamini??
YOU SHOULD BE ASHAMED OF YOURSELF FOR YOUR SICK GAMES! HOPE NO ONE GETS A FRIEND LIKE YOU EVER SHRUTIKA 🤮🐍#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/viCQNZrjgg
— rachit (@beingrachit_) December 19, 2024
करणवीर को नहीं दिया क्रेडिट
जब टाइम गॉड के टास्क में करणवीर मेहरा ने एडिन रोज को 4 घंटे से ज्यादा अपनी पीठ पर उठाया था उसके बाद भी एडिन ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया बल्कि उनके साथ ही भिड़ गईं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। यह भी एक वजह हो सकती है कि फैंस से उन्हें काफी हेट मिली थी।
जाहिर है कि बीते एपिसोड में टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने राशन की बजाए नॉमिनेशन को प्रायोरिटी दी थी, जिसके चलते पूरा घर नॉमिनेट हो गया। मेकर्स ने दांव चलते हुए दिग्विजय राठी को घरवालों के वोटों के आधार पर बेघर तो कर दिया लेकिन घरवालों को नॉमिनेट ही रहने दिया। कम वोट मिलने की वजह से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज दोनों ही बेघर हो गईं।