Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों अपने ड्रामे को लेकर खूब लाइमलाइट चुरा रहा है। खबरों के बाजार में भी शो को लेकर तमाम तरह की खबरें मौजूद हैं। हाल ही में शो को लेकर अपडेट आया था कि इस बार भी ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान नजर नहीं आएंगे, लेकिन अब आया अपडेट बिग बॉस के चाहने वालों और फैंस के लिए बड़ी गुड़ न्यूज है, क्योंकि शो में सलमान खान वापसी कर रहे हैं।
‘वीकेंड का वार’ में होंगे सलमान
जी हां, इस बार ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। एक तरफ जहां शो को लेकर ये कंफ्यूजन था कि सलमान शो में आएंगे या नहीं,तो दूसरी ओर अब ये कंफ्यूजन खत्म हो गया है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट ने ये अपडेट शेयर किया है। शो को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि वीकेंड का वार अपडेट्स।
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी आएंगे नजर
इसके आगे पोस्ट में जानकारी दी गई है कि सलमान खान इज बैक, आज वो एपिसोड की शूट करेंगे। इसके आगे लिखा गया है कि डोली चायवाला घर में बतौर गेस्ट एंट्री करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस बार बिग बॉस के घर में कोई और भी आने वाला है। जी हां, आगे लिखा गया कि विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे और अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रमोट करेंगे।
बीते हफ्ते नहीं आए थे सलमान खान
ये जानकारी सामने आते ही बिग बॉस के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। बिग बॉस में वीकेंड का वार पर सलमान के दीदार का हर कोई वेट करता है। बीते हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान नजर नहीं आए थे और उनकी जगह होस्ट के तौर पर एकता कपूर और रोहित शेट्टी और रवि किशन नजर आए थे, लेकिन इस बार शो में वीकेंड का वार पर सलमान ही नजर आने वाले हैं।
‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं भाईजान
बता दें कि बीते हफ्ते जब सलमान शो में नजर नहीं आए, तो सवाल उठे कि भाईजान इस बार वीकेंड का वार में क्यों नहीं आए? सलमान के शो में ना आने की वजह उनका बिजी शेड्यूल बताया गया और कहा गया कि वो अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं और इसलिए वो इस बार शो में नजर नहीं आ सकें। अब सलमान इस बार शो में नजर आएंगे, तो फैंस के लिए ये किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं।
यह भी पढ़ें- Imsha Rehman के बाद एक और हसीना का प्राइवेट वीडियो लीक, कौन हैं इंडोनेशियाई सेलेब Lydia Onic?