Bigg Boss 18 Voting Trends: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शिल्पा शिरोडकर का एलिमिनेशन हो चुका है। अन्य 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइंस दोबारा ओपन की गई थीं, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सबसे ज्यादा झटका बिग बॉस के ‘लाडले’ विवियन डीसेना के फैंस को लग सकता है। वहीं जिस कंटेस्टेंट का बेघर होना तय माना जा रहा है, उसका खुलासा भी जाता वोटिंग ट्रेंड में हो गया है। आइए डालते हैं एक नजर…
वोटिंग ट्रेंड्स के नतीजे चौंकाने वाले
बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस खबरी’ ने लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के नतीजे शेयर किए हैं, जिसमें रजत दलाल को सबसे टॉप पर जगह मिली है। इससे साफ है कि रजत दलाल अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा का नाम है। बता दें कि बीते दिन करणवीर लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। विनर बनने के प्रबल दावेदार विवियन डीसेना को तीसरे नंबर पर रखा गया है, जो फैंस के लिए शॉकिंग हो सकता है।
Exclusive
Opening Voting trends..
---विज्ञापन---1) #RajatDalal
2) #KaranveerMehra
3) #VivianDsena
4) #AvinashMishra
5) #ChumDarang
6) #EishaSinghRajat & Karan are leading with small margins, Vivian is lagging by a small margin..#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar ने 2 कंटेस्टेंट्स पर निकाली भड़ास, बोलीं- जिंदगी में कभी नहीं मिलूंगी
इस कंटेस्टेंट का खत्म हो सकता है सफर
दरअसल, बीते दिन की ट्रेंडिंग लिस्ट में विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर थे लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा और पांचवें नंबर पर चुम दरांग आई हैं। जबकि ईशा सिंह को वोटिंग ट्रेंड में सबसे नीचे यानी छठे नंबर की रैंकिंग मिली है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शिल्पा शिरोडकर के बाद ईशा सिंह बिग बॉस 18 से बेघर हो सकती हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड्स फिलहाल अनुमानित हैं, जिनमें फेरबदल हो सकता है।
Media Press Conference with Celebrity supporters of the Finalists
☆ Elvish Yadav is coming to support Rajat Dalal 💯
☆ Rubina Dilaik for Vivian Dsena 💯
☆ Kamya Punjabi for Karanveer Mehra 💯
Contestants will not be present with them, media will be questioning their…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2025
बिग बॉस 18 में होगी एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इस बीच अपडेट है कि उन्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री होगी। एल्विश यादव रजत दलाल को सपोर्ट करने आ रहे हैं, जबकि रुबीना दिलैक विवियन डीसेना को सपोर्ट करने आएंगी। काम्या पंजाबी करणवीर मेहरा को सपोर्ट करेंगी।