Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18 ‘ में इस हफ्ते एविक्शन काफी शॉकिंग हो सकते हैं। इस बार नॉमिनेशन में 7 कंटेस्टेंट्स निशाने पर आए थे। अब इस वीकेंड का वार पर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होने वाला है। जनता किसे प्यार दे रही है और किसको सबसे कम वोट्स आ रहे हैं, अब उसे लेकर शॉकिंग खुलासा हो गया है। अब इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स के रिजल्ट सामने आए हैं वो वाकई चौंका देने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-किस पोजीशन पर है और बॉटम 2 में कौन आया है?
इस हफ्ते बिग बॉस में कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड?
सबसे पहले तो आपको बता दें, इस हफ्ते बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है वो हैं- रजत दलाल (Rajat Dalal), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Esha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चाहत पांडे (Chahat Pandey), सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), कशिश कपूर (Kashish Kapoor)। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना और रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट्स हासिल हो रहे हैं।
किसी मिल रहे कितने वोट्स?
अब सामने आई लिस्ट के मुताबिक विवियन टॉप पर हैं, उन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं जिसके बाद वो सुरक्षित हो गए हैं। उनके बाद जनता रजत दलाल से इम्प्रेस नजर आ रही है। चाहत पांडे ढेर सारे वोट्स हासिल कर लिस्ट में टॉप 3 पर आ गई हैं और उन्होंने अविनाश को भी पीछे छोड़ दिया। इनके बाद ईशा सिंह हैं, जिनका गेम ढीला होने की वजह से पोजीशन नीचे हो गई है। वहीं, बॉटम 2 में कशिश कपूर और सारा हैं। लेकिन कशिश को इतने कम वोट्स क्यों मिले होंगे ये भी जान लेते हैं।
Breaking #BiggBoss18 !!!
---विज्ञापन---LATEST VOTING TRENDS
🥇#VivianDSena✅
🥈#RajatDalal✅
🥉#ChahatPandey ✅
⭐️#AvinashMishra✅
⭐️#EishaSingh✅
⭐️#KashishKapoor❌
⭐️#SaraArfeenKhan❌Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Sara & Kashish are at bottom…
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) December 26, 2024
यह भी पढ़ें: Avinash और Kashish में गलत कौन? क्यों ऐसे मामलों में लड़के ही ठहराए जाते दोषी?
कशिश की गलतियां उन्हें कर देंगी बेघर?
कशिश कपूर वैसे शो में कुछ खास नहीं कर रही हैं। ऊपर से उनके रिश्ते भी हर दिन बदल रहे हैं। कशिश की प्रियोरिटीज क्लियर नहीं हैं और वो फेक भी लग रही हैं। ऊपर से उन्होंने अविनाश मिश्रा पर जो आरोप लगाकर उनका नेशनल टीवी पर कैरेक्टर असेसिनेशन किया है वो भी उनके खिलाफ जा रहा है। सोशल मीडिया पर कशिश को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और लोग उन्हें गलत कहते हुए अविनाश को सपोर्ट कर रहे हैं। कशिश का वीमेन कार्ड खेलना भी उन्हें कम वोट्स हासिल होने का एक बड़ा कारण है। हो सकता है कि इस हफ्ते उनका सफर शो में इन्हीं गलतियों के कारण खत्म हो जाए।