---विज्ञापन---

Vivian Dsena की दुश्मनी करणवीर-शिल्पा से क्यों? वरुण धवन को बताया कौन असली ‘प्रायोरिटी’

Vivian Dsena Reveal his Priority: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में वरुण धवन ने RJ बनकर घरवालों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर से जुड़ा सवाल पूछा। वहीं विवियन ने बताया कि घर में उनकी प्रायोरिटी कौन है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 21, 2024 15:40
Share :
bigg boss 18 vivian dsena reveal his priority in front varun dhawan karanveer mehra shilpa shirodkar
Bigg Boss 18. File Photo

Vivian Dsena Reveal his Game: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। दिग्विजय सिंह राठी के अचानक एविक्शन से फैंस दंग रह गए। दूसरी ओर लेटेस्ट अपडेट आया है कि वीकेंड का वार में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी एविक्ट हो जाएंगी। खैर इस बीच वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की दोस्ती और दुश्मनी वाले रिश्ते पर बात की। वहीं विवियन ने करणवीर और शिल्पा के लिए अपने दिल की भड़ास निकाली। साथ ही बताया कि पिछले एक हफ्ते से वह इन दोनों के साथ दुश्मनी क्यों निभा रहे हैं।

वरुण धवन ने करणवीर से पूछा सवाल

बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने आज रात आने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में वरुण धवन RJ बनकर घरवालों से बातचीत करते दिख रहे हैं। वरुण, करणवीर मेहरा से सवाल करते हुए कहते हैं, ‘विवियन दिखता है स्वीट, इनॉसेंट, स्वामी टाइप का लेकिन है ‘डैश’ टाइप का।’ इस खाली जगह को भरो। इस पर करण कहते हैं, ‘हीरो टाइप का।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की वापसी हुई तो किन 5 से लेंगे बदला? Salman Khan के सामने गिनाए नाम

विवियन ने करण के खिलाफ उगला जहर

करणवीर की बात को सुनकर विवियन तपाक से बोलते हैं, ‘दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और..’ वरुण धवन कहते हैं कि करणवीर और विवियन आप दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। फिर आपकी जो दोस्ती है, वो घर के अंदर क्यों ट्रांसलेट नहीं हो रही है। विवियन आप एक बात सच बताओ, थोड़ा बुरा लगा होगा कि शिल्पा मैम ने आपके साथ एक हफ्ते बात नहीं की।

---विज्ञापन---

क्यों विवियन ने शिल्पा-करण से बनाई दूरी

वरुण धवन की बात सुनकर विवियन डीसेना कहते हैं, ‘क्या होता है ना कि जिंदगी में कई सारे ऐसे इंसीडेंट आते हैं, जिसके बाद आपको एहसास होता है कि उन चीजों से दूर हो जाना ही ठीक होगा। अगर मैं प्रायोरिटी नहीं हूं तो मेरा वहां रहना बनता ही नहीं है।’ विवियन की बात सुनकर शिल्पा कहती हैं, ‘आज आप जिन लोगों के साथ रहते हो क्या आप उनके लिए एक्सक्लूसिव हो? क्या उनकी ऊपर या नीचे कोई प्रायोरिटी नहीं है।’

विवियन के लिए उनकी प्रायोरिटी कौन

प्रोमो में वरुण धवन आगे विवियन से पूछते हैं, ‘क्या एक हफ्ते पहले शिल्पा मैम आपकी प्रायोरिटी लिस्ट में नहीं थीं?’ इस पर विवियन ‘नहीं’ में जवाब देते हैं। इसके बाद वरुण, विवियन से पूछते हैं कि आपकी प्रायोरिटी कौन है? इस पर विवियन कहते हैं कि ‘मैं खुद हूं।’ इस तरह से विवियन ने बड़ी चालाकी से बता दिया है कि वह खुद को अपनी प्रायोरिटी मानते हैं। गौरतलब है कि पिछले वीकेंड का वार में वाइफ नौरन अली से फीडबैक मिलने के बाद से विवियन डीसेना ने शिल्पा और करणवीर से दूरी बनाई हुई है और वह शिद्दत के साथ उनसे दुश्मनी निभा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 21, 2024 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें