Vivian Dsena In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 समय के साथ-साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। हर कोई ट्रॉफी पाने की रेस में लगा हुआ है और रिश्तों की कुर्बानी दे रहा है। एक वक्त था जब विवियन और अविनाश अपनी दोस्ती की मिसाल देते नहीं थक रहे थे लेकिन हालिया एपिसोड में जो कुछ देखने को मिला है, उससे तो यही लग रहा है कि अब दोनों की दोस्ती में दरार आना तय है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि विवियन ने खुद कबूल कर लिया है कि वह गेम में पिछड़ गए हैं। उनका गेम कहीं न कहीं वीक हुआ है, जिसका अब उन्हें पछतावा है। ऊपर से अविनाश ने उन्हें बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। ऐसे में विवियन अपने गेम में 5 बड़े बदलाव कर सकते हैं, जो उन्हें वापस से शो का विनर बना सकता है।
अविनाश से मिला धोखा
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया। उनका कारण था कि विवियन, शिल्पा के साथ अपने दिखावे के रिश्ते से बाहर नहीं आ रहे हैं। अविनाश से मिला धोखा विवियन को दोस्ती से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर सकता है। हो सकता है कि अब विवियन अकेले ही गेम में आगे बढ़ें।
I really like how #VivianDsena talks with so much confidence and whenever he talks he is always on point..#BiggBoss18 #BBKingVivian #BiggBoss pic.twitter.com/WNePI9Nm2s
— PYARA_NAFRA8i (@PYARA_NAFRA8i) December 9, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chum Darang से खुलेआम फ्लर्ट कर रहे Karanveer Mehra, शिल्पा के सामने बोले- दो बच्चे…
गेम पर पछताए विवियन
विवियन डीसेना ने लेटेस्ट एपिसोड में खुद के गेम पर पछतावा जताते हुए एक्सेप्ट किया कि वह कहीं न कहीं गेम में वीक पड़े हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब विवियन ग्रुप में रहते हुए सिर्फ और सिर्फ अपनी गेम पर फोकस करेंगे।
द करणवीर मेहरा शो
वीकेंड का वार में फराह खान ने बताया था कि इस वक्त करणवीर मेहरा के खिलाफ पूरे घर में बातचीत हो रही है। बिग बॉस 18 अब द करणवीर मेहरा शो बन गया है और उन्हें बाहर से फुल सपोर्ट मिल रहा है। जाहिर है कि ये बात विवियन को कतई पसंद नहीं आएगी। विवियन को करण से इनसिक्योरिटी हो सकती है और वह खुद विनर बनने के लिए गेम की बाजी पलट सकते हैं।
Everyone’s trying to break #VivianDsena, but a KING doesn’t bend under pressure! 👑💥
Stay strong, Vivian—your real fans are always with you, and we’ve got your back! ✨❤️🔥#BigBoss18 pic.twitter.com/0yAS3QuzTG
— Deep Lines (@DeepLines00) December 9, 2024
शिल्पा से नहीं तोड़ेंगे रिश्ता
भले ही दर्शक और घरवाले विवियन, शिल्पा और करणवीर वाले एंगल से बोर हो चुके हों और विवियन खुद कबूल कर चुके हैं कि उन्हें शिल्पा के रहने या नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन विवियन को भी पता है कि उनका ये मां-बेटे वाला एंगल दर्शकों की अटेंशन ले रहा है। वह ये मौका बिल्कुल नहीं जाने देंगे और शिल्पा से दोस्ती नहीं तोड़ेंगे।
बाकी घरवालों से बढ़ाएंगे दोस्ती
बिग बॉस 18 में अगर दिग्विजय राठी को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स कहीं न कहीं पिछड़े हुए हैं। अभी तक विवियन ने बहुत कम लोगों से मतलब रखा है लेकिन हो सकता है कि विवियन अब अन्य घरवालों के साथ भी अपनी दोस्ती को बढ़ा सकते हैं। साथ ही साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का सहारा बन सकते हैं।