Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। शुरुआत में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) एक दूसरे के काफी करीब थे। उनके बीच की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि उन्हें मां-बेटे का टैग दे दिया गया। लेकिन अब उनके बीच फूट पड़ चुकी है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। दिग्विजय राठी के बेघर होने पर भी बीते दिन के वीकेंड का वार में सलमान खान ने शिल्पा को फटकार लगाई। वहीं अब लेटेस्ट प्रोमो भी आ गया है जिसमें एक बार फिर से विवियन और शिल्पा के बीच एक टास्क होने वाला है और इसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए देखते हैं किसने किस पर क्या आरोप लगाए।
शिल्पा ने पहले किया विवियन पर वार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच एक टास्क करवाते हैं। इस टास्क में बोर्ड पर लिखे दोषों को एक दूसरे पर लगाना था। सबसे पहले शिल्पा ने शुरुआत की और विवियन से अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि विवियन ने उनसे मतलब का रिश्ता बनाए रखा। तो मैं उसे 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है का टैग देती हूं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार शॉकिंग ट्रिपल इविक्शन! Digvijay Rathee के बाद कौन 2 होंगे बाहर?
विवियन ने शिल्पा कहा झूठी
विवियन ने भी शिल्पा के वार पर पलटवार करते हुए शिल्पा को झूठी कह दिया और कहा कि वो झूठ नहीं बोलेंगी तो दूसरों को मेनूपुलेट कैसे करेंगी। उन्होंने शिल्पा को लेकर ये भी कह दिया कि उन्होंने पहले वहां भी 4-5 चाकू मारे (करणवीर की ओर इशारा था) अब यहां भी मारने वाली थीं। उनका सब सिम्पेथी कार्ड चल रहा था। उन्होंने हमेशा भोली बनकर सभी का फायदा उठाया और लोगों को धोखा दिया। ये हमेशा से ही पूरे घर में पीठ पर खंजर भोंकने के लिए फेमस हैं। इस बात को सुन शिल्पा बुरी तरह से चिढ़ जाती हैं और बोलती हैं कि तुम तो विक्टम कार्ड खेल सारा गेम अपने नाम करने में लगे हो।
Promo
Shilpa 2.0 vs Laadla 0.2
Fun Task
Laughter Chef vs BB
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ]
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 21, 2024
लाफ्टर शेफ्स की टीम भी आएगी
बिग बॉस के घर में आज के एपिसोड में लाफ्टर शेफ्स की टीम यानी भारती सिंह और मनारा चोपड़ा आने वाले हैं। इस दौरान वो अपने शो को तो प्रमोट करेंगे ही साथ में घरवालों से भी वो खाना बनवाने वाले हैं। वहीं घर में अविनाश और करण के दिल की बात भी उनकी वजह से बाहर आएगी और चुम ईशा दोनों के सामने वो अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी