---विज्ञापन---

‘वो पीठ पर चाकू भोंकती हैं’, विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिया ‘झूठी’ औरत का टैग तो भड़कीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर से दिग्विजय राठी के बेघर होने के बाद से अब विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच फाइट होनी शुरू हो गई है,  कलर्स के लाडले ने तो उन्हें एक्ट्रेस को झूठी और जलनखोर तक कह दिया।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 22, 2024 13:17
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। शुरुआत में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) एक दूसरे के काफी करीब थे। उनके बीच की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि उन्हें मां-बेटे का टैग दे दिया गया। लेकिन अब उनके बीच फूट पड़ चुकी है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। दिग्विजय राठी के बेघर होने पर भी बीते दिन के वीकेंड का वार में सलमान खान ने शिल्पा को फटकार लगाई। वहीं अब लेटेस्ट प्रोमो भी आ गया है जिसमें एक बार फिर से विवियन और शिल्पा के बीच एक टास्क होने वाला है और इसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए देखते हैं किसने किस पर क्या आरोप लगाए।

शिल्पा ने पहले किया विवियन पर वार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच एक टास्क करवाते हैं। इस टास्क में बोर्ड पर लिखे दोषों को एक दूसरे पर लगाना था। सबसे पहले शिल्पा ने शुरुआत की और विवियन से अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि विवियन ने उनसे मतलब का रिश्ता बनाए रखा। तो मैं उसे 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है का टैग देती हूं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार शॉकिंग ट्रिपल इविक्शन! Digvijay Rathee के बाद कौन 2 होंगे बाहर?

विवियन ने शिल्पा कहा झूठी

विवियन ने भी शिल्पा के वार पर पलटवार करते हुए शिल्पा को झूठी कह दिया और कहा कि वो झूठ नहीं बोलेंगी तो दूसरों को मेनूपुलेट कैसे करेंगी। उन्होंने शिल्पा को लेकर ये भी कह दिया कि उन्होंने पहले वहां भी 4-5  चाकू मारे (करणवीर की ओर इशारा था) अब यहां भी मारने वाली थीं। उनका सब सिम्पेथी कार्ड चल रहा था। उन्होंने हमेशा भोली बनकर सभी का फायदा उठाया और लोगों को धोखा दिया। ये हमेशा से ही पूरे घर में पीठ पर खंजर भोंकने के लिए फेमस हैं। इस बात को सुन शिल्पा बुरी तरह से चिढ़ जाती हैं और बोलती हैं कि तुम तो विक्टम कार्ड खेल सारा गेम अपने नाम करने में लगे हो।

---विज्ञापन---

लाफ्टर शेफ्स की टीम भी आएगी

बिग बॉस के घर में आज के एपिसोड में लाफ्टर शेफ्स की टीम यानी भारती सिंह और मनारा चोपड़ा आने वाले हैं। इस दौरान वो अपने शो को तो प्रमोट करेंगे ही साथ में घरवालों से भी वो खाना बनवाने वाले हैं। वहीं घर में अविनाश और करण के दिल की बात भी उनकी वजह से बाहर आएगी और चुम ईशा दोनों के सामने वो अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 22, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें