---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: बिग बॉस के इतिहास की इन 5 ‘तिकड़ी’ के आगे Avinash-Alice-Eisha भी चीनी कम, उड़ा चुकी हैं गर्दा

Bigg Boss Best Trio Ever in History: बिग बॉस के इतिहास की सबसे फेमस तिकड़ी की बात करें तो अविनाश, ईशा और एलिस तो चीनी कम नजर आते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 15, 2024 17:40
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss Best Trio Ever in History: सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिश और ईशा सिंह की तिकड़ी शुरू से ही नजर आ रही है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के इतिहास की अब तक की 5 बेस्ट तिकड़ी के बारे में।

अभिषेक-मनीषा-एल्विश

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव की तिकड़ी ने पूरा घर सिर पर उठा दिया था। इन तीनों को साथ में काफी पसंद किया गया था। आलम ये रहा था कि जब शो के विजेता एल्विश बने तो उन्होंने स्टेज पर ही सलमान खान के सामने मनीषा और अभिषेक के साथ अपनी ट्रॉफी को शेयर किया था।

---विज्ञापन---

सना-विशाल-लवकेश

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की बात करें तो उसमें सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की भी तिकड़ी ने काफी एंटरटेन किया था। ऑडियंस ने इन तीनों की बातों को सुनकर काफी एन्जॉय किया था। वैसे तो शो में इनके साथ शिवानी कुमारी भी थीं लेकिन इन तीनों की मस्ती को लोगों ने ज्यादा पसंद किया था।

हिना-लव-प्रियांक

बिग बॉस सीजन 11 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान नजर आई थीं। उस वक्त हिना ने शो में काफी बवाल मचाया था। टीवी की मशहूर बहू होने के नाते उन्हें काफी लाइमलाइट मिली थी। शो में उनकी भी तिकड़ी प्रियांक शर्मा और लव त्यागी के साथ जमी थी और क्या खूब जमी थी। तीनों आखिरी तक एक दूसरे के साथ रहे थे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मनु पंजाबी-मनवीर-मोना लीसा

बिग बॉस सीजन 10 में भी ऐसी ही एक कमाल की तिकड़ी देखने को मिली थी जो शो के आखिर-आखिर के समय तक एक दूसरे के साथ रहे थे। वो थी शो के विनर मनवीर गुज्जर, मनु पंजाबी और मोना लीसा की तिकड़ी।

प्रतीक-शमिता-निशांत

बिग बॉस सीजन 15 के शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की तिकड़ी को भला कौन भूल सकता है। इन तीनों ने भी शो में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इन्हें काफी पसंद भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘ये है खेसारी के डाउनफॉल का कारण’, जिम में Khesari Lal Yadav के अश्लील वीडियो पर लोगों का खौला खून

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 15, 2024 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें