---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के फिनाले में पहुंच सकते हैं ये टॉप! मेकर्स की बॉयसनेस से मिला हिंट

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants: बिग बॉस 18 लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है। हालांकि शो पर कुछ कंटेस्टेंट के प्रति बायस्ड होने का आरोप भी लगा है। इसी के आधार पर हम आपको टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बताएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 19, 2024 12:26
Share :
Bigg Boss 18 Popularity Ranking.
Bigg Boss 18 Popularity Ranking.

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants: बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो में अधिकतर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग आए हैं, जिस वजह से अधिकतर लोगों में इस शो को लेकर दिलचस्पी देखी जा रही है। पिछले करीब 8 साल से लगातार बिग बॉस को रिजेक्ट करते आ रहे कलर्स के लाडले विवियन डीसेना भी इस शो का हिस्सा हैं। दिलचस्प बात ये है कि जब विवियन ने इस शो में एंट्री की थी, तभी बिग बॉस ने उनका फ्यूचर देखते हुए उन्हें टॉप 2 फाइनलिस्ट में से एक घोषित कर दिया था। वहीं दूसरी कंटेस्टेंट एलिस कौशिक थीं, जिन्होंने अपनी ‘कुछ न करने’ वाली गेम से बिग बॉस की प्रिडक्शन को पहले ही गलत साबित कर दिया है। खैर बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन होंगे, यह हम आज आपको बताएंगे।

किन कंटेस्टेंट्स की तरफ बिग बॉस बायस्ड

बिग बॉस जितना ही दर्शकों का मनोरंजन करता है, उतना ही अपनी बॉयसनेस को लेकर चर्चा में रहता है। हर सीजन शुरू होने के साथ ही दावा किया जाता है कि मेकर्स कुछ कंटेस्टेंट्स की तरफ साफतौर पर बायस्ड हैं। इस सीजन की बात करें तो बिग बॉस 18 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस एक या दो नहीं बल्कि इससे ज्यादा को लेकर बायस्ड हैं। यही वजह है कि करीब फरवरी तक चलने वाले इस शो के टॉप 5 कौन हो सकते हैं, यह हम आपको आज ही बता सकते हैं।

---विज्ञापन---

बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, घर में एक ग्रुप देखा जा रहा है। यह ग्रुप अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और टॉप 2 फाइनलिस्ट वालीं एलिस कौशिक का हैं, जिसमें कुछ दिन बाद विवियन डीसेना की एंट्री भी हो गई। शुरुआत से मेकर्स विवियन और अविनाश को लेकर पूरी तरह से बायस्ड दिखाई दे रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का भी कहना है। चाहे वीकेंड का वार हो या कोई टास्क… इन कंटेस्टेंट्स के लिए मेकर्स की बॉयसनेस साफ देखी जाती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में Rajat Dalal से बड़ी चूक, जिसे किया सेफ वही नॉमिनेट

टॉप 5 में कौन कौन होगा शामिल

पिछले वीकेंड का वार की बात करें तो अविनाश और दिग्विजय राठी की लड़ाई हुई और ज्यादातर गलतियां दिग्वजिय की गिनाई गईं। विवियन डीसेना, जिनकी अकड़ और एटीट्यूड की अधिकतर घरवाले शिकायत करते हैं, वीकेंड का वार में बड़ी ही चालाकी से उन्हें भी सही साबित कर दिया गया। विवियन भले ही घर के कोई काम नहीं करें। अविनाश भले ही घर में कितनी ही फाइट क्यों न करें। उन पर मेकर्स भी उंगली उठाना पसंद नहीं करते।

 


अभी तक जो बिग बॉस 18 की जर्नी रही है, उससे बहुत क्लीयर है कि इस शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट विवियन और अविनाश हैं। उन्हें ज्वाइन करने के लिए तीसरी कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर हो सकती हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में ईशा सिंह और करणवीर मेहरा भी हो सकते हैं। करण इसलिए भी क्योंकि वह दर्शकों के पसंदीदा हैं। इन पांचों में अगर बात करें ट्रॉफी उठाने की तो खुद सोशल मीडिया यूजर्स भी कई बार कहते आए हैं कि मेकर्स अपने लाडले विवियन डीसेना को ही यह मौका देंगे। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि कौन बिग बॉस 18 का विनर होगा। खैर इसमें समय काफी बाकी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 19, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें