Bigg Boss 18 Top 5 Contestant Reveal: अब सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले सिर्फ 1 हफ्ते ही दूर है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। घर में अब सिर्फ 7 लोग बचे हैं, क्योंकि श्रुतिका का मिड-वीक इविक्शन हो गया है और चाहत पांडेय वीकेंड का वार में बाहर होने वाली हैं। इसी बीच फिनाले से पहले Ormax Media पर टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट सामने आ गई है। ये 14वें हफ्ते की लिस्ट है जिसमें कंटेस्टेंट के नाम में बड़ा उलटफेर हुआ है। ऐसे कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है जिसके घर से बाहर जाने के चांस ज्यादा थे। चलिए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन टॉप पर है…
फिनाले से पहले श्रुतिका- चाहत हुए बाहर
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और चाहत पांडेय नॉमिनेट हुए थे। मिड-वीक इविक्शन में श्रुतिका का पत्ता साफ हो गया। वहीं वीकेंड का वार में चाहत पांडेय के बेघर होने की खबर कंफर्म हो गई है। ऐसे में रजत दलाल सेफ हो गए हैं, जिसे लोगों ने बायस्ड बताया है। इस वजह से वो ट्रोल भी हो रहे हैं, क्योंकि चाहत के नहीं बल्कि घर में रजत के बाहर जाने का प्लान बन रहा था, लेकिन अचानक से बिग बॉस ने पूरा गेम ही पलट दिया।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey या Rajat Dalal में से कौन होगा बेघर! WKV में होगा एक और एविक्शन
टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट आई सामने
बिग बॉस 18 के फिनाले को अब सिर्फ 1 हफ्ता बचा है इससे पहले ही टॉप 3 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार की लिस्ट चौंकाने वाली है, क्योंकि जो नंबर वन पर आया है उसे तो घर से बेघर करने का षड़यंत्र रचा जा रहा था। लेटेस्ट लिस्ट के अनुसार, रजत दलाल नंबर 1, विवियन डीसेना नंबर 2, करणवीर मेहरा नंबर 3, शिल्पा शिरोडकर नंबर 4 और अविनाश मिश्रा नंबर 5 पर आ गए हैं। ऐसे में रजत दलाल को जनता की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, और उन्होंने रजत को ही शो का विनर बताया है। ये हम लेटेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कह रहे हैं, जिसमें रजत को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
शिल्पा का टॉप 5 में आना शॉकिंग
इस लिस्ट में बाकी सभी को टॉप 5 में देखने की उम्मीद तो हमें भी थी, लेकिन एक नाम है जो शॉकिंग है। हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिरोड़कर की जो घर में बिना कुछ किए टॉप 5 की लिस्ट के लिए दावेदार बन गई हैं। उन्हें कई बार शो में कहा भी गया है कि वो घर में कुछ नहीं कर रहीं, सिवाय फालतू की नौटंकी के।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए क्या भाविका को छोड़ देंगे Avinash? टैरो कार्ड रीडर की भविष्यवाणी