Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में हर कोई बेचैन है कि शो की ट्रॉफी किसे मिलने वाली है? ये बिग बॉस का अब तक का पहला सीजन है जिसमें विनर कौन बनेगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल लग रहा है। हर बार आखिरी महीने में ही समझ आ जाता है कि जनता किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रही है, लेकिन इस बार 3 कंटेस्टेंट्स को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। ये तीनों ही विनर बनने की काबिलियत रखते हैं। इनमें से एक नाम रजत दलाल (Rajat Dalal) का है।
रजत दलाल होंगे टॉप 3 से बाहर?
हालांकि, अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद रजत दलाल और उनके फैंस को जोरदार झटका लग सकता है। वैसे तो रजत वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे रहते हैं। उन्हें जनता बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट्स दे रही है। ऐसे में रजत टॉप 2 में तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अब टॉप 3 में कौन-कौन हो सकता है, वो सामने आया है। हैरानी इस बात की है इस लिस्ट में रजत दलाल का नाम गायब है, यानी वो टॉप 3 में शायद अब अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।
टॉप 3 में आया किन कंटेस्टेंट्स का नाम?
दरअसल, अब रीच के आधार पर टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। जिन 3 कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा रीच मिल रही है उनमें रजत दलाल शामिल नहीं हैं। बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले एक पेज के मुताबिक, जिन 3 सदस्यों को हाईएस्ट रीच मिली है वो हैं करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)। विवियन इस मामले में सबसे आगे हैं और फिर उसके बाद दूसरे नंबर पर करण हैं और आखिर में टॉप 3 में अविनाश अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।
Top 3 #BiggBoss18 contestants with the highest reach#VivianDsena 461 M#KaranveerMehra 427.5 M#AvinashMishra 150.4 M pic.twitter.com/Ttq5fsnXZT
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की 3 हसीनाओं पर लगा एक ही इल्जाम, दूसरों के कंधों पर चढ़कर पहुंचीं फिनाले वीक?
किसे मिली हाईएस्ट रीच?
विवियन को 461 मिलियन की रीच मिली है, करण को 427.5 मिलियन और अविनाश को 150.4 मिलियन। यानी विवियन इस रेस में सबसे आगे हैं और उनके ट्रॉफी जीतने के चांस सबसे ज्यादा है। उन्हें अगर खतरा है तो वो है करण से। अविनाश भी जैसे-तैसे बाकी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर आगे आ गए हैं। वहीं, रजत इस टॉप 3 की लिस्ट से बाहर हैं, ये वाकई शॉकिंग है।