Bigg Boss 18 Time God Task: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो जैसे जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, घरवाले बगावत पर उतरना शुरू कर रहे हैं। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान अविनाश मिश्रा ने अपने ही जिगरी विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर पहले ही दोस्ती के रिश्ते से बाहर निकलने का हिंट दे दिया था। अब टाइम गॉड का टास्क घरवालों के बीच में होने जा रहा है, जिसे लेकर उनके बीच में फिर से जंग शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि टाइम गॉड का टास्क क्या है और कौन कौन इस टास्क को जीतकर दावेदार बना है।
बिग बॉस ने दिया टास्क
फैन पेज की तरफ से अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसके मुताबिक बिग बॉस ने सभी घरवालों को टाइम गॉड का टास्क देते हुए कहा कि जो 3 सदस्य सबसे ज्यादा बीबी करेंसी कमाने में कामयाब रहेंगे वह घर का अगला टाइम गॉड बनने के दावेदार होंगे। इसके बाद ईशा कहती हैं कि चाहें जो हो जाए लेकिन टाइम गॉड हमारे ग्रुप का ही बनना चाहिए।
Tomorrow Promo :~ TIME GOD TASK // BB CURRENCY TASK 🔥
Vivian, avinash, esha, Rajat planning kr rahe he time God banne ke lia 😂 Or avinash karan jaise dekhna chata ha bahar lol 🤡
& Digvijay chata ha karan TG bane !!#DigvijayRathee #BigBoss18 pic.twitter.com/BsdWK6a4pF---विज्ञापन---— Digvijay Singh Rathee™ (@Digvijay__Unity) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra बने आस्तीन का सांप, 5 कारणों से रातों-रात बदला गेम
क्या है टाइम गॉड का टास्क
टाइम गॉड टास्क में टैक्सी ड्राइवरों और संचालक से जुर्माना वसूलने के लिए चाहत और यामिनी ट्रैफिक अधिकारी बनती हैं। वहीं दिग्विजय, अविनाश और करणवीर टैक्सी ड्राइवर बनते हैं। बाकी घरवालों को कहीं भी जाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों का उपयोग करना है और उन्हें बीबी मुद्रा के रूप में किराया देना है। ट्रैफिक अधिकारी को टैक्सी ड्राइवर पर जुर्माना लगाने और चालान वसूलने की जिम्मेदारी दी जाती है।
🚨 Time God Task Details
☆ Chahat & Yamini as Traffic Officers to collect fines from taxi drivers and Sanchalak
☆ Digvijay, Avinash & Karanveer as Taxi Driver
☆ Rest contestants as passengersContestants are to use taxi drivers to go anywhere in the house and to give them…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 9, 2024
ईशा ने शुरू की प्लानिंग
टाइम गॉड बनने के लिए रजत, अविनाश, विवियन और ईशा प्लानिंग करते हैं। वहीं दूसरी ओर करणवीर भी अपने ग्रुप के साथ ज्यादा से ज्यादा बीबी करेंसी कमाने में लग जाते हैं। फैन पेज के मुताबिक, जो चार सदस्य टाइम गॉड बनने के दावेदार बने हैं, वह अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों में से कौन सदस्य घर का अगला टाइम गॉड बन सकता है।
🚨Exclusive🚨
There are 4 contenders for the Time God in the house.#AvinashMishra #RajataDalal #ChumDarang #ShrutikaArjun #BiggBoss18 #BiggBoss
— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss8teen) December 9, 2024
फैंस किसे देखना चाहते हैं टाइम गॉड
फैंस की मानें तो वह प्रोमो पर कमेंट करते हुए चुम दरांग को अगला टाइम गॉड बनते हुए देखना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग अविनाश मिश्रा का नाम ले रहे हैं। हालांकि फैसला तो संचालक के हाथ में ही होगा। बता दें कि सभी चारों दावेदारों में से रजत दलाल पहले दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं।