Bigg Boss 18 Ticket To Finale: बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स पूरी मेहनत कर रहे हैं लेकिन टिकट टू फिनाले टास्क में सिर्फ विवियन डीसेना और चुम दरांग को दावेदार बनने का माैका मिला। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को ‘घायल परिंदा’ टास्क दिया था, जिसमें विवियन जीते जबकि करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को जिताया।
हालांकि टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस ने टास्क में खेला कर दिया। उन्होंने विवियन और चुम को जो टास्क दिया है, उससे साफ है कि विनर पहले से तय था लेकिन इसका खामियाजा चुम दरांग को भुगतना पड़ा। टास्क के दौरान विवियन की एक गलती से चुम बुरी तरह से चोटिल हो गई जिसकी एक झलक अपकमिंग प्रोमो में देखने को मिली।
विवियन और चुम के बीच हुआ टास्क
बिग बॉस 18 फैन पेज ‘BiggBoss24x7’ ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में विवियन डीसेना और चुम दरांग टिकट टू फिनाले जीतने के लिए पूरी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस ने दोनों को टास्क दिया था जिसमें उन्हें दोनों हाथों से स्ट्रेचर पकड़कर चलते रहना था। वहीं अन्य घरवालों को अपने पसंदीदा कंटेडर को जिताने के लिए स्ट्रेचर में ईंट डालनी थी।
Can someone explain to me what is Vivian supposed to do here.
His opponent is lying down with her legs tied with the stretcher.---विज्ञापन---He’s constantly saying Be careful Chum.
But she’s adamently pulling it.#VivianIsTheBoss #VivianDsena #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/Yxpqx9UEFW— RG (Parody) (@sigmahumein) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने बिग बॉस की GAME पर फेरा पानी, इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ
टास्क में चुम दरांग को लगी चोट
बता दें कि विवियन के फेवर में घरवालों को गोल्डन ईंटे डालनी थीं जबकि चुम के फेवर में सिल्वर ईंटे थीं। इन ईंटों को गिराने का हक सिर्फ विवियन और चुम को था। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जब घरवाले स्ट्रेचर में ईंट डालते हैं, जब चुम अपने साइड के स्ट्रेचर को पैरों से दबा लेती हैं, जिससे उनकी ईंटें नहीं गिरें।
Who the hell in their sane mind can defend this?!
Chum kya, Rajat Eisha ya Vivian khud bhi hota toh mera reaction same hota!
Neeche bricks hain bhai! Sar var phoot jaata uska?! Kaun leta responsibility?
To show this kind of desperation?
CRASS !!#ChumDarang #BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/Y2DQIZVGjv— Riddhi🎀 (@_RiddhiLove) January 8, 2025
वहीं विवियन पूरी कोशिश करते हैं कि चुम की ईंट गिर जाएं और वह टिकट टू फिनाले टास्क जीत जाएं। इसी हाेड़ में विवियन स्ट्रेचर को जोर से खींचते हैं, जिससे चुम गिर जाती हैं और उन्हें चोट लग जाती है।
बिग बॉस ने फिर दिखाई बायसनेस
बता दें कि इस पूरे टास्क के दौरान चुम दरांग दो बार गिरती हैं और उनके सिर में चोट लग जाती है। इससे करणवीर बौखला जाते हैं और विवियन और अविनाश से झगड़ने लगते हैं। इस टास्क को देखने के बाद फैंस ने बिग बॉस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बिग बॉस ने जानबूझकर ऐसा टास्क रखा। उन्हें पता था कि विवियन के सामने एक लड़की है। फैंस का कहना है कि बिग बॉस पहले से विवियन डीसेना को जिताना चाहते थे।