Shrutika Arjun Game Changer of Bigg Boss 18: फिनाले के नजदीक जा रहे बिग बॉस 18 का गेम अब पूरी तरह से पलट चुका है। शुरुआत से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर दर्शकों की नजरें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा टिकी रहीं लेकिन घर का असली गेम चेंजर वो निकली जिसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट तो क्या टॉप 5 का हकदार भी नहीं समझा गया। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 18 में बतौर एंटरटेनर एंट्री लेने वाली श्रुतिका अर्जुन की जिन्हें एक वक्त पर घरवाले क्या दर्शक भी सीरियसली नहीं लेते थे। खुद बिग बॉस को भी श्रुतिका पर विश्वास नहीं था कि वही घर की असली गेम चेंजर निकलेंगी। फिनाले के करीब आते-आते श्रुतिका अर्जुन की गेम में कौन से 5 बदलाव देखने को मिले हैं, जो उन्हें सीधे टाइम गॉड की कुर्सी तक ले गए आज हम आपको बताएंगे।
एंटरटेनर से बनीं शातिर कंटेस्टेंट
श्रुतिका अर्जुन ने जब बिग बॉस 18 में एंट्री ली थी, उस वक्त वह दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। घर के अंदर उनकी छवि बतौर एंटरटेनर थी जो घरवालों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज देती थी। यही वजह है कि गेम में श्रुतिका को कोई भी सीरियसली नहीं लेता था। वक्त के साथ-साथ श्रुतिका ने अपनी गेम में बदलाव किया और इसकी शुरुआत उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करते हुए की। नॉमिनेशन के साथ ही श्रुतिका की गेम में बदलाव दिखने शुरू हो गए।
Proud of you 👏🏻👏🏻😎
TIME GODDESS SHRUTIKA won !! pic.twitter.com/gMCDWAAt5C
---विज्ञापन---— ᴠɪᴀɴ (@tech_sthetic) December 19, 2024
विवियन ने उठाया था सवाल
बता दें कि बिग बॉस 18 में सबसे पहले विवियन डीसेना ने सवाल उठाया था कि श्रुतिका अर्जुन जब एंटरटेन करती हैं, तब वह कहलाती हैं लेकिन किसी पर सवाल उठाते वक्त वह स्पष्ट बोलती हैं। इससे साफ है कि श्रुतिका जो दिखा रही हैं, वह उससे उलट रही हैं। असल में उनका गेम अब सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Chum Darang ने Vivian को किया एक्सपोज, Eisha के नाम पर बंद की बोलती
पॉलिटिक्स दिमाग का इस्तेमाल
हालिया एपिसोड में अविनाश मिश्रा ने कहा था कि श्रुतिका पॉलिटिशयन रह चुकी हैं इसलिए घर में दिमाग लगा रही हैं। असल में देखा जाए तो ऐसा दिख भी रहा है। श्रुतिका करणवीर के ग्रुप का हिस्सा तो रही हैं लेकिन उन्होंने अपने गेम को शातिर तरीके से इंडीविजुअल ही रखा। ग्रुप में रहते हुए भी श्रुतिका ने सोलो प्ले किया जो उनके लिए स्ट्रांग प्वाइंट रहा।
सभी घरवालों से बनाया कनेक्शन
बिग बॉस 18 में दो ग्रुप साफतौर पर देखने को मिल रहे हैं। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का ग्रुप लेकिन श्रुतिका अर्जुन अपने कनवीनियन के हिसाब से घरवालों से कनेक्शन बनाती रही हैं। उनकी दुश्मनी स्पष्ट तौर पर किसी से नहीं दिखती है। इससे साफ है कि श्रुतिका ने खुद को शातिर तरीके से सभी का खास बनाए रखा है।
🚨 BREAKING! Bigg Boss schooled Shrutika Arjun and offered her either nominate everyone or get a Ration for the house this week.
Shrutika chose Ration and now everyone is nominated this week.#bb18 #BiggBoss #BiggBoss18
— Gaurav k Zambare (@Gauravz19) December 19, 2024
टाइम गॉड बनते ही पलट दी बाजी
श्रुतिका अर्जुन की कनेक्शन ही उन्हें टाइम गॉड की कुर्सी तक ले गया। एडिन रोज जो खुद करणवीर के ग्रुप के खिलाफ हैं लेकिन उन्होंने श्रुतिका को सपोर्ट किया और बाकी घरवालों को मिलाकर उन्हें टाइम गॉड का बनाया। उधर, श्रुतिका पावर आते ही गेम चेंजर बन गईं और उन्होंने राशन के लिए सारे घरवालों यहां तक कि चुम दरांग को भी नॉमिनेट कर दिया।