---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: शॉकिंग मिड वीक इविक्शन, बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, रजत दलाल फिर पलटे

Bigg Boss 18 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 के घर में अब गेम ज्यादा मजेदार होने वाला है लेकिन सिर्फ ऑडियंस के लिए क्योंकि घरवाले तो डबल इविक्शन की टेंशन में हैं। वहीं रजत दलाल ने एक बार फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 29, 2024 07:07
Share :
Bigg Boss 18 Shocking Eviction

Bigg Boss 18 Shocking Eviction: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) बेशक हमें देखने में पहले से ज्यादा मजेदार लग रहा है, लेकिन कंटेस्टेंट के लिए तो आफत ही आ गई है। इस हफ्ते तो एलिनिमेशन की गाज गिरने वाली है जिसकी टेंशन कहीं न कहीं घरवालों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। एक साथ कई सारे लोगों के नॉमिनेट होने से ऐसा लग रहा है कि इस बार तो टेंशन का पारा कुछ ज्यादा ही हाई है। वहीं बिग बॉस ने भी ऐलान कर दिया था कि इस बार एक नहीं बल्कि दो लोगों का पत्ता साफ होने वाला है।

ऐसे में एक नाम तो सामने आ गया है जो है अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) जिनका सफर खत्म हो गया है, अब लोगों को उस दूसरे नाम का इंतजार है जिसके बेघर होने के दिन आ गए हैं। वहीं रजत दलाल की एक बार घर में तू-तू-मैं-मैं हो गई।

---विज्ञापन---

बिग बॉस ने दो कैटेगरी में किया नॉमिनेट

बिग बॉस ने इस हफ्ते दो कैटेगरी में में नॉमिनेशन किया है। एक तो वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली तीनों हसीनाओं को वॉर्निंग देते हुए घर से नॉमिनेशन किया। वहीं दूसरी तरफ नॉमिनेशन टास्क करवाने के बाद बाकी घरवालों में से उन लोगों को नॉमिनेट किया था, जो उस टास्क में हारे। वहीं कुछ कंटेस्टेंट तो ऐसे भी है जो जानबूझकर नॉमिनेट हुए थे।

यह भी पढ़ें:Abhishek Bachchan के नाम दर्ज 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वजह जान आप भी कहेंगे OMG

---विज्ञापन---

अदिति का हुआ पत्ता साफ

बिग बॉस 18 में से अब तक कई सारे लोग घर से बाहर जा चुके हैं और अब दो के बाहर जाने की बारी आ गई है। वहीं बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक पर एक ट्वीट आया है जिसमें साफ बताया जा रहा है कि अदिति मिस्त्री घर से बेघर हो गई हैं। हालांकि ये तो पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनका ही बाहर जाना तय है। इसके पीछे वजह थी घरवालों के साथ अदिति का अच्छा बॉन्ड न होना।

इस कंटेस्टेंट के हैं अब चांस

वहीं वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो वो भी आ गया है। ट्रेंड के अनुसार, तजिंदर बग्गा घर से बाहर हुए हैं। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड में बताया जा रहा है। पहले नंबर पर तो करणवीर मेहरा आ गए हैं, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का कब्जा है। तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, चौथे नंबर पर कशिश कपूर, पांचवें नंबर पर श्रुतिका अर्जुन हैं तो छठे नंबर पर सारा अरफीन खान हैं। ऐसे में लास्ट में हैं बग्गा जिनके इस बार बेघर होने के चांस लग रहे हैं।

रजत ने फिर पलटे

एक बार फिर से रजत दलाल ने गेम में यू टर्न ले लिया है। उन्होंने पहले तो इडिन से कहा कि वो उनके साथ हैं, लेकिन जब टाइम गॉड के चयन की बारी आई तो उन्होंने एक बार फिर से ईशा का साथ दिया। इडिन ने ये भी कहा कि उन्होंने एक बार फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें: Pawan Singh को क्यों कहते हैं ‘पावर स्टार’? खुद भोजपुरी एक्टर ने बताया किस्सा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 29, 2024 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें