Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: बीते हफ्ते घर से तजिंदर बग्गा का सफर खत्म हो गया है। वहीं इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर से पूरे 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। अब इस बार कौन घर से बेघर होने वाला है उसका भी पता चल गया है। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में इस नाम का खुलासा हुआ है। इन चौंकाने वाले रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि लिस्ट में लास्ट जिसका नाम है उसके बाहर जाने के चांस वो भी इतनी जल्दी कम ही लग रहे थे। आइए जान लेते हैं कि वो कौन है जो जल्द ही घर से बाहर होने वाला है और अब घर में अपने उल्टे दिनों की गिनती गिन रहा है।
कौन-कौन नॉमिनेट
इस बार एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 कंटेस्टेंट हैं जिन पर घर से बाहर होने की तलवार लटक रही है। चलिए जान लेते हैं वो नाम जो इस बार नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चुम दरांग, चाहत पांडेय, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और यामिनी मल्होत्रा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी फिल्म जो आज तक रिलीज नहीं, केवल ट्रेलर आया, मेकर्स को लगा चूना
कौन लिस्ट में सबसे ऊपर
इस लिस्ट में अगर किसी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं तो वो हैं करणवीर मेहरा। अब तो ऐसा लगने लगा है कि सच में बिग बॉस 18 करणवीर शो बन गया है। हर तरफ उन्हीं का नाम छाया हुआ है। लिस्ट में अगला नाम रजत दलाल का है, तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी है, चौथे नंबर पर चुम दरांग हैं। पांचवें नंबर पर चाहत पांडेय और छठे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन हैं।
EXCLUSIVE #BiggBoss18 Elimination (Week -11)
LATEST VOTING TRENDS !!
1. #KaranveerMehra 🔝
2. #RajatDalal
3. #DigvijayRathee
4. #ChumDarang
5. #ChahatPandey
6. #Shrutika
7. #ShilpaShirodkar ⬇️
8. #YaminiMalhotra ⬇️#BiggBoss #BB18 @BB24x7_— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 18, 2024
किसे मिले सबसे कम वोट
अब उन दो कंटेस्टेंट के नाम भी जान लेते हैं जो लिस्ट में बॉटम 2 में हैं। पहला नाम शिल्पा शिरोडकर का है और दूसरा नाम यामिनी मल्होत्रा का है। हालांकि पहले वाली लिस्ट में शिल्पा का नाम बॉटम में लास्ट था, लेकिन अब यामिनी लिस्ट में हैं जिन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यामिनी का ही सफर अब खत्म होने वाला है। रातों रात बदले इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।
श्रुतिका को मिली टाइम गॉड की पावर
अब ये कहने में तो कोई संकोच ही नहीं है कि श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं। वो टाइम गॉड जो बन गई हैं। श्रुतिका के हाथ में इस पावर के आने से कुछ लोगों को बहुत फायदा होगा, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी नाक में श्रुतिका दम करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं टॉप 5 जासूसी फिल्में और सीरीज, एक बार देखना तो बनता है