---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन का वार, इन कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ!

Bigg Boss 18 Shocking Double Eviction: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले हैं। आखिर कौन होगा इस हफ्ते घर से एविक्ट, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 26, 2024 13:30
Share :
'बिग बॉस 18'
'बिग बॉस 18'

Bigg Boss 18 Shocking Double Eviction: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिल रहा है। शो में इस बार डबल एविक्शन से घर में काफी बवाल होने वाला है। शो में बिग बॉस इस हफ्ते होने वाले डबल एविक्शन को पहले से ही कन्फर्म कर चुके हैं। एक कंटेस्टेंट जनता की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर होगा वहीं दूसरा कंटेस्टेंट शो में आई तीन नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच में से होगा। आखिर कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर, चलिए आपको बताते हैं।

इन 7 कंटेस्टेंट्स में इस पर सबसे ज्यादा खतरा

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इस हफ्ते जो लोग नॉमिनेट हुए हैं वो हैं- अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन। इन सात कंटेस्टेंट्स में से जिस सदस्य पर घर से बेघर होने की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है, वो हैं तजिंदर सिंह बग्गा। तजिंदर सिंह बग्गा इन सब कंटेस्टेंट्स में से सबसे वीक लग रहे हैं। उनकी गेम भी कुछ खास नहीं है, साथ ही बग्गा जी की स्क्रीन टाइमिंग भी बहुत कम है। यही वजह है कि इस हफ्ते बग्गा जी घर से बेघर होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

वाइल्ड कार्ड्स में से अदिति होंगी बाहर?

इसके अलावा जो तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स पिछले हफ्ते घर में आई हैं, उन तीनों में से कोई एक भी घर से बाहर होने वाली है। तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स- एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा में से एडिन और यामिनी की गेम अदिति से स्ट्रॉन्ग नजर आ रही है। वहीं अदिति घर में जब से आई हैं वो काफी खो गई हैं। उनके ना तो ज्यादा कनेक्शन बन पाए हैं और ना ही वो गेम में कोई खास योगदान दे पा रही हैं। ऐसे में अदिति ही तीनों वाइल्ड कार्ड्स में से बेघर होने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। अब देखना होगा कि आखिर कौन घर से बेघर होगा।

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia विजय वर्मा से शादी करेंगी या नहीं? पहली बार एक्ट्रेस ने मीडिया में खोला सच

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 26, 2024 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें