Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के फिनाले का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वो बहुत ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। घर की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन बन गई हैं। उन्होंने पावर मिलते ही अपना असली खेल खेलना शुरू कर दिया है। वहीं वो कुछ लोगों के लिए मुसीबत भी बनने वाली हैं। लेकिन कुछ का तो फायदा ही फायदा होने वाला है। जहां एक तरफ श्रुतिका अर्जुन ने सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर के साथ दोस्ती की तो वहीं उन्हें एक्सपोज भी किया। लेकिन पावर मिलते ही एक बार फिर से श्रुतिका ने शिल्पा की राहें आसान कर दी और उन्हें गेम में एक कदम आगे ले आईं। आइए जानते हैं कैसे…
श्रुतिका अर्जुन बनी नई टाइम गॉड
बिग बॉस 18 में एक दिन पहले तक अविनाश मिश्रा के हाथ में टाइम गॉड की पावर थी। लेकिन अब वो पावर श्रुतिका अर्जुन के हाथों में आ गई है। हालांकि किसी ने सोचा नहीं था कि चुलबुली सी श्रुतिका टाइम गॉड भी बन सकती हैं। श्रुतिका को ये पावर मिली है इसका सबसे ज्यादा श्रेय करणवीर मेहरा को जाता है। अगर वो पेंटिंग वाले टास्क में सारा की पेंटिंग बर्बाद न करते तो ये तो पक्का है कि सारा की टीम ही जीतती।
#BB18 Ration Taks Update:
There is a new ration task in the house in which one contestant can be saved. #ShrutikaArjun is the Sanchalak. One nominated and one saved contestants will be paired in the task.
---विज्ञापन---This task is 99% to save #ShilpaSharodkar from nominations.
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 18, 2024
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में रातों-रात बड़ा खेल! इस कंटेस्टेंट का बेघर होना तय
श्रुतिका ने शिल्पा को किया सेफ
टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका ने शिल्पा शिरोडकर को सेफ कर दिया है। बिग बॉस के फैन पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉक में इस बात का खुलासा हुआ है कि श्रुतिका ने राशन टास्क में होना था जिसमें श्रुतिका ने संचालक की भूमिका निभाई है। टाइम गॉड के हाथ में एक पावर थी कि वो नॉमिनेट कंटेस्टेटं में से एक को सेव कर सकती हैं। अपनी इस पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट की लिस्ट से बाहर निकाल सेफ कर लिया है।
श्रुतिका के टाइम गॉड बनना इनके लिए बना आफत
श्रुतिका के हाथों में टाइम गॉड की पावर आ गई है। अब ये कुछ लोगों के लिए तो गले की हड्डी बन गई है, जिसमें कशिश कपूर से लेकर विवियन डीसेना और रजत दलाल तक के नाम हैं। वहीं चुम दरांग और करणवीर मेहरा के लिए फायदे का सौदा है। आने वाले दिनों में शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं टॉप 5 जासूसी फिल्में और सीरीज, एक बार देखना तो बनता है