---विज्ञापन---

शिल्पा शिरोडकर हुईं घायल, हिलना भी हुआ मुश्किल, चाहत ने चुम को काटा? घर बना जंग का मैदान

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। अब तो घर के अंदर होने वाली फाइट को देखकर तो ऐसा लगता है कि ये कोई जंग का मैदान है, जिसमें बीते दिन तो शिल्पा शिरोड़कर बुरी तरह घायल हो गई और चुम का भी हाल कुछ ऐसा ही है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 15, 2024 08:27
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18-Shilpa Shirodkar injured: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) वो रियलिटी शो जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक देखना पसंद करते हैं। लेकिन बिग बॉस का घर तो अब देखने से ऐसा लग रहा है कि वो घर कम और जंग का मैदान ज्यादा बनता जा रहा है। पहले शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की लड़ाई हुई और अब एक बार फिर से अविनाश घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) से भिड़ गए। हालांकि राठी भी कुछ कम नहीं है। वहीं फीमेल कंटेस्टेंट में भी कैट फाइट जारी है। अब चाहत पांडे (Chahat Pandey) और चुम दरांग (Chum Darang) को ही देख लीजिए, दोनों में कैसे लड़ाई हुई। वहीं अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई में शिल्पा शिरोडकर घायल हो गईं।

अविनाश और दिगविजय की लड़ाई में शिल्पा हुईं घायल

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की शुरुआत से ही नहीं बन रही है ये तो सभी को साफ नजर आ रहा है। अब एक बार फिर से बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान हो गए हैं। हर दिन घर के अंदर हदें पार हो रही हैं। अब देख लीजिए न अविनाश और दिग्विजय की हाथापाई होती है जिसमें बीच-बचाव करने आई शिल्पा शेट्टी बुरी तरह से घायल हो गई हैं। उनकी गर्दन में चोट आई है, जिससे उनका हिलना भी मुश्किल हो रहा है। वो दर्द में रोती हुई दिखाई दीं जिससे साफ समझ आ रहा था कि वो कितने दर्द में हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन Kangua की हालत हुई पतली, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतनी की कमाई

चाहत और चुम में भी हुई भिड़ंत

न सिर्फ मेल कंटेस्टेंट बल्कि फीमेल कंटेस्टेंट भी कुछ कम नहीं हैं। पहले अविनाश और दिगविजय ने घर में गदर मचाया हुआ था। अब चाहत पांडे और चुम दरांग भी इस आग में कूद गए हैं। टाइम गॉड के टास्क को पूरा करने के दौरान चुम चाहत में भिड़ंत हो गई। इस दौरान चुम और चाहत ने एक दूसरे पर शारीरिक वार भी किया। चुम ने अपना हाथ भी दिखाया और बताया कि चाहत ने उन्हें काटा है। हालांकि पांडे ने तो साफ इंकार कर दिया।

करणवीर फूट-फूटकर क्यों रोया

करणवीर मेहरा का भी हाल कुछ ठीक नहीं है। पहले दिन से ही वो बहुत ही शातिर तरीके से गेम खेलते नजर आ रहे हैं। बीते दिन तो उन्होंने अपनी गलतियों का एहसास भी किया और शिल्पा शेट्टी से अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांगी। इस दौरान वो फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: ‘बाजीराव’ को ‘मंजुलिका’ ने दी पटखनी, ‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, प्रॉफिट में कौन आगे?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 15, 2024 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें