---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Shilpa ने किए 5 बड़े खुलासे, इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे कमजोर

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Eviction: बिग बॉस 18 के घर से एविक्ट होने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंटरव्यू में करणवीर और बाकी कंटेस्टेंट्स के गेम को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 16, 2025 10:56
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Eviction
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Eviction

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Eviction: बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन हो गया। उनके एविक्शन के बाद अब इस सीजन को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। शिल्पा ने बाहर आते ही अब दूसरे कंटेस्टेंट्स को लेकर कई खुलासे कर दिए हैं। शिल्पा ने करणवीर मेहरा, चुम दरांग और विवियन को लेकर क्या कुछ कहा। उन्होंने किस कंटेस्टेंट को सबसे कमजोर बताया है, चलिए आपको बताते हैं।

करणवीर-चुम को बताया सबसे खास

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए करणवीर मेहरा और चुम के साथ उनका रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बन गया है। उन्होंने घर में मौजूद तीन लोगों को अपने सबसे करीब बताया। एक तो विवियन डीसेना, उनके साथ शिल्पा का पहले दिन से ही खास रिश्ता बन गया था। उसके बाद करणवीर मेहरा के भी शिल्पा काफी करीब थीं। तीसरे नंबर पर चुम दरांग, जो शिल्पा के लिए काफी खास थीं।

---विज्ञापन---

रजत दलाल से दोबारा नहीं मिलना चाहतीं शिल्पा 

इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने रजत दलाल के बारे में भी बात की। शिल्पा ने कहा कि रजत दलाल अपने आप को जितना क्यूट दिखाते हैं, वो बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं। रजत दलाल बहुत ज्यादा मीन हैं। शिल्पा ने कहा कि अगर कोई ऐसा होगा जिससे वो कभी अब दोबारा मिलना नहीं चाहेंगी वो रजत दलाल ही होंगे।

चुम दरांग को बताया विनर

इसके अलावा शिल्पा ने इंटरव्यू में कहा कि वो चाहती हैं चुम दरांग इस ट्रॉफी को जीते क्योंकि वो एक महिला को जीतते हुए देखना चाहती हैं। चुम दरांग के लिए शिल्पा ने कहा कि वो बहुत प्यारी लड़की हैं। शिल्पा ने कहा कि चुम दिल की बहुत साफ हैं, इसलिए वो चाहती हैं वहीं जीतें।

ईशा सिंह को बताया कमजोर

शिल्पा ने अपने इंटरव्यू में ईशा सिंह को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया है। उन्होंने कहा कि ईशा सिंह का गेम उन्हें पहले दिन से ही काफी कमजोर लगा है। ऐसे में उन्हें लगा था कि उनकी जगह पर ईशा सिंह घर से एविक्ट हो जाएंगी।

अविनाश-ईशा के रिश्ते पर बोलीं शिल्पा 

इसके अलावा शिल्पा ने अविनाश के लिए कहा कि वो ईशा से काफी अटैच हो गए हैं। ईशा का उन्हें पता नहीं, लेकिन अविनाश की तरफ से फीलिंग्स बहुत ज्यादा आ गई हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुए जानलेवा हमले पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल, सुरक्षा पर जताई चिंता

First published on: Jan 16, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें