---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: शिल्पा ने फिर दिया करणवीर को धोखा? दिग्विजय ने कहा- घटिया औरत

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क के दौरान फिर शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर मेहरा को धोखा दे दिया है। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 28, 2024 08:33
Share :
Shilpa Shirodkar And Karanveer Mehra
Shilpa Shirodkar And Karanveer Mehra.

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है। कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है। यह तो सब जानते हैं कि इस बार के सीजन में कैप्टन नहीं बल्कि टाइम गॉड का कॉन्सेप्ट रखा गया है। अरफीन खान, विवियन डीसेना, रजत दलाल, दिग्विजय राठी के बाद अब ईशा सिंह घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। इस लिस्ट में अगर किसी का नाम गायब है तो वह करणवीर मेहरा हैं, जो हर बार टाइम गॉड के दावेदार तो बनते हैं लेकिन कभी अपनों के धोखे तो कभी दुश्मनी की वजह से उनके हाथ यह पावर लग ही नहीं पाती है। इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिला।

शिल्पा ने फिर दिया धोखा

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसमें विवियन ने पहले ही करणवीर को इस रेस से बाहर कर दिया। जब करण ने नई वाइल्ड कार्ड एडिन रोज को टाइम गॉड बनाने के लिए उन्हें अपने कंधे पर उठाकर टास्क जीतना चाहा तो फिर उनके ही अपने ने उनकी पीठ पर खंजर भोंकने का काम किया। यह कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं, जो करण को अपना बेटा बताती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: EISHA SINGH को टाइम गॉड बनाकर क्यों पछताए विवियन-अविनाश? क्या बदलेंगे समीकरण

ईशा के लिए हुईं बायस्ड

फैन पेज ने बिग बॉस 18 से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में करणवीर टाइम गॉड का टास्क एडिन को जिताने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ अविनाश ने ईशा को अपने कंधे पर उठाया है, जबकि शिल्पा इस टास्क की संचालक हैं। करणवीर और अविनाश को टास्क में रुकना मना होता है। इस दौरान शिल्पा टास्क के दौरान करणवीर को रुकने के लिए बाहर कर देती हैं।

---विज्ञापन---

दिग्विजय ने कहा घटिया औरत

घरवाले शिल्पा के डिसीजन को अनफेयर बताते हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुनती हैं और अनाउंस कर देती हैं कि ईशा घर की अगली टाइम गॉड बनती हैं। शिल्पा के इस फैसले पर दिग्विजय भड़क जाते हैं और उन्हें घटिया इंसान बताते हैं। वहीं दूसरी ओर करणवीर भी शिल्पा से नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि वह क्या सिर्फ टाइम गॉड नहीं बनाने के लिए घर में मौजूद हैं?

यूजर्स ने बताया घर की कटप्पा

उधर, यह प्रोमो जैसे ही वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। शिल्पा लगातार करणवीर को दोस्ती के नाम पर धोखा देते आ रही हैं। यह बात अब फैंस को भी पसंद नहीं आ रही। इस वजह से उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस 18 की ‘कटप्पा’ बताना शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा ने करणवीर को नॉमिनेट कर अपना असली गेम दिखा दिया था कि उनके लिए सिर्फ विवियन डीसेना खास है, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 28, 2024 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें