---विज्ञापन---

Shalin Bhanot के दोगलेपन के दो सबूत, एक में Eisha-Karan को सपोर्ट, दूसरे में पलटा

Shalin Bhanot Hypocrisy: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन जिसे उन्होंने ट्रॉफी का हकदार बताया वो न तो उनकी दोस्त ईशा है और नहीं ही साथ काम करने वाला करणवीर, फिर कौन हैं ये जान लेते हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 30, 2024 09:42
Share :
Shalin Bhanot Hypocrisy
Shalin Bhanot Hypocrisy

Shalin Bhanot Hypocrisy: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हाइप है, लेकिन इन दिनों बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) लाइमलाइट में बने हुए हैं। बीते दिन वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने उनका जिक्र किया और ईशा को छेड़ा। वहीं शालीन सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। किसी को सपोर्ट करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन दोस्त को छोड़ उस इंसान को विनर बताना जिसे वो जानते भी नहीं हैं शॉकिंग है। तभी तो उन्हें दोगला इंसान कहा जा रहा है। आइए जान लेते हैं कि शालीन भनोट की नजर में ट्रॉफी का हकदार कौन है?

ईशा के करीबी दोस्त हैं शालीन

बीते दिन वीकेंड का वार में शालीन भनोट को लेकर होस्ट सलमान खान ने ईशा सिंह को छेड़ा। कटघरे में ईशा आईं और उन्होंने अविनाश मिश्रा को ब्लेम करने पर माफी भी मांगी। इसके अलावा सलमान खान ने शालीन भनोट को लेकर उनसे कहा कि घर के बाहर भी आपका कोई करीबी दोस्त आपका इंतजार कर रहा है। ये कहने पर ईशा शर्म से लाल हो गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: डबल इविक्शन में ईशा सिंह होंगी बेघर! शिल्पा शिरोडकर ने मारी बाजी

शालीन ने दोस्त की पीठ पर भौंका खंजर

अब सोशल मीडिया पर शालीन भनोट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें शालीन कहते हैं कि मैं, ईशा सिंह को बेस्ट ऑफ लक बोलना चाहुंगा, करणवीर मेहका को बेस्ट ऑफ लक बोलना चाहुंगा और विवियन डीसेना को  बेस्ट ऑफ लक बोलना चाहुंगा। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पता है कि इन तीनों में से ही कोई एक विनर बनेगा। इस बात को सुन सभी हैरान हो गए और सोचने लगे कि ईशा के साथ कैसी ये दोस्ती है।

---विज्ञापन---

ईशा नहीं इस कंटेस्टेंट को बताया विनर

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शालीन भनोट ने न तो अपनी दोस्त ईशा सिंह को सपोर्ट किया और न ही खतरों के खिलाड़ी 14 में करणवीर मेहरा के साथ काम करने के बाद भी उन्हें सपोर्ट किया। हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने विवियन डीसेना को ट्रॉफी का हकदार बताया जिसे वो अच्छे से जानते भी नहीं हैं। उन्होंने ऑडियंस से भी अपील की कि मैं चाहता हूं कि आप सभी विवियन को सपोर्ट करें। मैं चाहता हूं कि वो ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएं। भगवान करे वो ये शो जीत जाएं।’

शालीन का वीडियो देख यूजर्स हैरान

शालीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब लोग भी इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- जितना विवियन की पीआर टीम एक्टिव हैं उतने विवियन एक्टिव हो जाते। दूसरे ने लिखा- ये वीडियो इसलिए बना रहे हैं ताकि किसी को पता नहीं चले कि वो ईशा का बॉयफ्रेंड है। तीसरे ने लिखा- पोल खुल गई तो विवियन को सपोर्ट करने चला है। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने इविक्ट होते ही किए 5 शॉकिंग खुलासे, विनर का नाम किया रिवील

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 30, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें