---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karanveer पर सारा ने लगाए सनसनीखेज आरोप, खुलेआम दी लीगल एक्शन की धमकी

Sara Khan Allegation On Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में सारा खान और करणवीर मेहरा के बीच जमकर झगड़ा हो गया। सारा ने करणवीर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 28, 2024 08:43
bigg boss 18 sara arfeen khan threatened karanveer mehra legal action
Sara Khan Allegation On Karanveer Mehra. File Photo

Sara Khan Allegation On Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिन टास्क में सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच झगड़ा देखने को मिला। टाइम गॉड के टास्क में जब सारा जबरदस्ती टास्क को खराब करने की कोशिश कर रही थीं तब उन्हें रोकने के लिए करण ने उन्हें हाथ से पकड़ते हुए पीछे खींचने की कोशिश की जिससे वह नाराज हो गईं। ड्रामा और ज्यादा तब बढ़ गया जब खींचातानी के चक्कर में सारा जमीन पर गिर गईं। सारा ने रोते हुए घर में खूब बवाल काटा और करणवीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली।

टास्क के दौरान हुआ झगड़ा

बता दें कि टाइम गॉड के टास्क में जब संचालत श्रुतिका अर्जुन ने उन्हें गेम से एलिमिनेट कर दिया उसके बाद पूरा हंगामा शुरू हुआ। वह जबरदस्ती अन्य कंटेस्टेंट्स का गेम खराब कर रही थीं। शिल्पा और श्रुतिका ने सारा को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं। जब करणवीर ने उन्हें खींचा और टास्क से दूर हटाने की कोशिश की तो सारा जमीन पर गिर गईं। सारा का दावा था कि करणवीर ने उन्हें जबरदस्ती हाथापाई के दौरान जमीन पर गिराया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Eisha Singh का बाहर बॉयफ्रेंड कौन? Salman Khan ने लिया नाम तो दंग रह गए घरवाले

करणवीर पर लगाया आरोप

एपिसोड के दौरान सारा कहती हैं कि ‘करण वीर मेहरा कौन होता है मुझे पुश करने वाला।’ सारा ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर करणवीर से सॉरी बुलवाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार बिग बॉस से कहा कि वह करणवीर के खिलाफ एक्शन लें। जब शिल्पा उन्हें समझाने के लिए पास गईं तो सारा ने उन्हें घटिया इंसान कहते हुए खूब सुनाया। इसके बाद वह लगातार रोती रहीं।

सारा ने कही एक्शन लेने की बात

बता दें कि जब विवियन डीसेना ने सारा खान से पूछने की कोशिश की तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह टास्क के दौरान गिरीं तो उन्हें चोट आई है। सारा ने कहा, ‘करण ने मुझे हाथ से पकड़कर नीचे गिराया। मैं बहुत डर गई थी। शिल्पा ने मुझे बुरी तरह से धक्का दिया। करण ने मुझे धक्का दिया और नीचे गिरा दिया। सब मुझे पागल कहने लगे लेकिन किसी ने नहीं पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ था।’ सारा ने आगे कहा, ‘बिग बॉस को कार्रवाई करनी होगी वरना मैं वकीलों को बुला लूंगी।’

वीकेंड का वार में उठ सकता है मुद्दा

सारा ने आगे कहा, ‘अगर बिग बॉस मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया तो मैं घर के बाहर जाकर करणवीर मेहरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। जब विवियन ने उनसे करण के साथ हुई हाथापाई को स्पष्ट करने के लिए कहा तो सारा ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह बिग बॉस को बोले कि टास्क के दौरान जो कुछ हुआ था, उसका फुटेज दोबारा दिखाया जाए। उधर, करणवीर मेहरा भी अपनी बात पर अड़े रहे और उनका कहना था कि सारा जो कह रही हैं, वह सही है। अगर बिग बॉस कहेंगे तो वह घर से बाहर चले जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं।

First published on: Dec 28, 2024 08:43 AM

संबंधित खबरें